कोरोना मरीजों के शरीर में कैसी प्रतिक्रियाएं होती है, संक्रमित डॉक्टर ने बताई आपबीती.. देखिए | What reactions do corona patients have in their body, the infected doctor told you ..

कोरोना मरीजों के शरीर में कैसी प्रतिक्रियाएं होती है, संक्रमित डॉक्टर ने बताई आपबीती.. देखिए

कोरोना मरीजों के शरीर में कैसी प्रतिक्रियाएं होती है, संक्रमित डॉक्टर ने बताई आपबीती.. देखिए

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:57 PM IST
,
Published Date: March 14, 2020 3:39 am IST

नई दिल्ली। दुनिया भर के लोग कोरोना के खतरे को लेकर सहमे हुए हैं। इस बीच कोरोना से संक्रमित स्पेन के एक डॉक्टर अपनी आप बीती बताई है। कोरोना संक्रमण के दौरान शरीर पर क्या प्रतिक्रियाएं होती हैं। 35 वर्षीय येल तुंग चेन डॉक्टर अपने घर में आइसोलेशन (एकांत) में रह रहे हैं। इस दौरान वे अपने फेफड़ों और शरीर में होने वाले परिवर्तन और दर्द की डायरी को लाइव-ट्वीट कर रहे हैं।

पढ़ें- रात 12.30 हो सकती है आपातकाल की घोषणा ! राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कोरोना वायरस…

उन्होने ट्वीट में लिखा है कि पहले दिन उन्हें गले में खराश और सिरदर्द रहा लेकिन फेफड़ों में समानता नहीं थी। वहीं चौथे दिन चेन ने कहा कि उनका गला और सिर दर्द ठीक हो गया है। उनकी खांसी में सुधार हुआ, हालांकि उन्हें दस्त थे। उनके फेफड़ों में तरल पदार्थ अभी भी मौजूद था। बताया जा रहा है कि उनका इलाज जारी है। उनकी हालत में पहले से सुधार है।

पढ़ें- कोरोना से कोई नहीं सुरक्षित, अब कनाडा के प्रधानमंत्री की पत्नी भी ह…

जानकारी के मुताबिक, येल तुंग चेन स्पेन के मैड्रिड में अस्पताल ‘यूनिवर्सिटारियो ला पाज’ में आपातकालीन चिकित्सक के तौर पर तैनात थे, जहां कोरोना के मरीजों का इलाज करते हुए उनके संपर्क में आने से वे भी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए।

पढ़ें- ग्रैमी पुरस्कार विजेता सिंगर बिली ने लाइव कॉन्सर्ट में उतारे सारे क…

इस तरह से वह दुनिया भर में कोरोना के मरीजों को जिन लक्षणों का सामना करना पड़ सकता है उसके बारे जागरुकता फैला रहे हैं। वहीं दूसरी ओर उनके फॉलोअर्स उन्हें जल्द ठीक होने की शुभकामनाएं दे रहे हैं। उन्होंने हाल ही में ट्वीट में लिखा है कि कोरोना वायरस के संक्रमित होने के 4 दिन बाद बहुत बुरी तरह से खांसी और थकान महसूस हो रही है। हलांकि अभी कोई सीने में दर्द नहीं है।

 
Flowers