कैसा महिला दिवस? न्याय की आस में बच्चे को लेकर थाने के चक्कर काट रही पीड़िता | What kind of women's day? The victim, who is traveling around the police station in the hope of justice

कैसा महिला दिवस? न्याय की आस में बच्चे को लेकर थाने के चक्कर काट रही पीड़िता

कैसा महिला दिवस? न्याय की आस में बच्चे को लेकर थाने के चक्कर काट रही पीड़िता

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:22 PM IST
,
Published Date: March 8, 2021 6:08 pm IST

शिवपुरी: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर महिलाओं के अधिकार और सम्मान के बड़े-बड़े दावे राजनीतिक मंचों से किए जा रहे हैं, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही है। शिवपुरी जिले में पति से प्रताड़ित एक महिला अपने छोटे बच्चे को लेकर फिजिकल पुलिस थाने के तीन माह से चक्कर काट रही है।

Read More: सीएम बघेल का ऐलान- छत्तीसगढ़ में तेलघानी, चर्मकार, रजक और लौहकार बोर्ड का होगा गठन

आरोप है कि थाना प्रभारी अंकित उपाध्याय और सब इंस्पेक्टर भावना राठौर पीड़ित महिला राधा धानुक की सुनवाई करने की बजाए उससे थाने के चक्कर कटवा रहे हैं। जबकि इस मामले में महिला सेल DSP उमेश गर्ग ने फिजिकल थाने को आरोपी पति पर FIR दर्ज करने के लिए तीन बार आदेश दे चुके हैं, लेकिन पुलिस अधिकारी अपने सीनियर के आदेश को भी नहीं मान रहे हैं। दूसरी ओर पीड़िता ने सब इंस्पेक्टर राठौर पर उसके आरोपी पति से पैसे लेने के आरोप लगाए हैं।

Read More: कांग्रेस विधायक से डेढ़ लाख की ठगी, चेक के जरिए तीन बार निकाले खाते से पैसे

 

 
Flowers