जबलपुर। कोरोना वायरस के संक्रमण से निपटने प्रदेश सरकार किस रणनीति पर काम कर रही है, और ये कितना सफल हुआ है। इस संबंध में दायर एक जनहित याचिका पर जबलपुर हाईकोर्ट ने प्रदेश सरकार को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।
ये भी पढ़ें- अब ऑनलाइन “मुख्यमंत्री सहायता कोष” में जमा कर सकते हैं राशि, लोगों की सुविधा के लिए
हाईकोर्ट ने जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए नोटिस जारी कर एक हफ्ते में जवाब मांगा है। मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण के लगातार बढ़ रहे मामलों पर और उससे निपटने तैयारियों पर हाईकोर्ट ने जनहित याचिका को एडमिट करते हुए प्रदेश सरकार से इस संबंध में जवाब पेश करने को कहा है। वहीं जबलपुर से कोरोना संक्रमित NSA के आरोपी के फरार होने की घटना पर भी हाईकोर्ट ने संज्ञान लिया है। राज्य सरकार से कोरोना संक्रमित आरोपी के फरार होने की घटना पर रिपोर्ट तलब की गई है।
ये भी पढ़ें- पूर्व विशेष सचिव अमन सिंह को हाईकोर्ट से बड़ी राहत, EOW को सैलरी एक…
मामले की सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट ने मीडिया से भी कोरोना से निपटने अपना सकारात्मक सहयोग देने की बात कही है। मामले की सुनवाई एक सप्ताह बाद की जाएगी। जनहित याचिका अधिवक्ता अमित कुमार साहू ने दायर की है।