रायपुर, छत्तीसगढ़। किसान आंदोलन के तहत 8 दिसंबर को भारत बंद का छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने समर्थन किया है। सीएम भूपेश बघेल ने ये जानकारी दी है। सीएम बघेल ने किसान आंदोलन के समर्थन कर भाजपा पर निशाना साधा है।
पढ़ें- ग्रेटर नोएडा के बजाय पीलीभीत में बने फिल्म सिटी : र…
सीएम ने सवाल किया है कि आखिर भाजपा ने हिंदुओं के लिए किया क्या? राम के नाम पर बीजेपी केवल राजनीति करती है? हमारे नेता गांधी जी राम के सबसे बड़े भक्त थे।
पढ़ें- थाने में कोरोना विस्फोट, थाना प्रभारी सहित 16 पुलिसकर्मियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव
सीएम बघेल ने भाजपा नेताओं से राममंदिर निर्माण के लिए मिले चंदे का हिसाब मांगा है। सीएम बघेल ने आरोप लगाया है कि भाजपा ने चंदा इकट्ठा करने का धंधा बना लिया है।
पढ़ें- BJP की छत्तीसगढ़ प्रभारी डी पुरंदेश्वरी 7 और 8 दिसंबर को रायपुर प्रवास पर रहेंगी, BJP सांसद-विधाय…
आपको बता दें केंद्र के किसान बिल के विरोध में किसानों ने केंद्र सरकार के खिलाफ हल्ला बोल दिया है। किसानों ने 8 दिसंबर को भारत बंद का आह्वान किया है। किसानों के भारत बंद के आह्वान को ट्रेड यूनियन के साथ कई दलों ने भी समर्थन दिया है।