न्यूयॉर्क। अमेरिका में एक मछुआरा विशालकाय व्हेल मछली के मुंह में चला गया था, लेकिन इसके बावजूद वह जिंदा बचकर निकल आया। अब 56 साल के माइकल पैकार्ड ने आपबीती सुनाई है और खुद उस खौफनाक मंजर की कहानी सुनाई है। माइकल पैकार्ड करीब 30 सेकेंड तक व्हेल में रहे, लेकिन फिर भी वह बच निकले। माइकल ने फेसबुक पोस्ट के जरिए बताया, ‘मैं व्हेल मछली के मुंह में चला गया था और उसने मुझे निकल लिया था। करीब 30 सेकेंड्स तक मैं मछली के मुंह में ही रहा, लेकिन पता नहीं व्हेल के मन में क्या आया और उसने समुद्री तट की तरफ मुझे मुंह से निकालकर फेंक दिया।
पढ़ें- अब बिना पेंशन प्लान लिए निकाल सकेंगे 5 लाख रुपये का…
खौफनाक अनुभव को शेयर करते हुए माइकल पैकार्ड ने बताया, ‘मैं पूरी तरह से व्हेल के मुंह के अंदर था, जहां पूरी तरह अंधेरा था। मैंने मन ही मन सोच लिया था कि मेरे यहां से निकलने का कोई रास्ता नहीं है और मेरा बचना मुश्किल है। उस दौरान मैं केवल अपने बेटों के बारे में सोच रहा था, जो 12 और 15 साल के हैं।
पढ़ें- माओवादियों के मांद में पहुंचकर जवानों ने 6 नक्सलियो…
पैकार्ड के मुताबिक, ‘व्हेल ने खाने की कोशिश की और अपना दांत भी दबाया था, लेकिन इसके बावजूद मैं पता नहीं मैं कैसे व्हेल के मुंह से बचकर निकल आया।’ माइकल ने बताया कि उनकी एक भी हड्डी नहीं टूटी है, लेकिन हां, अगर मैं उसके दांतों के बीच आ जाता तो शायद बचना मुश्किल होता।
पढ़ें- TV, AC, फ्रिज, लैपटॉप खरीदने का बना रहे हैं प्लान…..
माइकल पैकार्ड ने बताया, ‘मैं मैसाचुसेट्स के पूर्वोत्तर तट पर झींगा मछली पकड़ने के लिए समुद्र के अंदर गोते लगा रहा था और उस दौरान मैं करीब 35 फीट नीचे था। अचानक मुझे एक बड़ा झटका लगा और मुझे पता चला कि मेरे आगे काला अंधेरा छा गया है। मुझे कुछ समझ नहीं आ रहा था कि क्या हो रहा है। फिर मुझे लगा कि मैं किसी के मुंह में हूं।’
पढ़ें- ‘यहां मारूंगा, श्मशान में गिरोगे’.. मैं कोबरा हूं…..
माइकल पैकार्ड ने बताया, ‘मेरे सामने पूरी तरह अंधेरा छाया हुआ था और मुझे लगा कि शायद किसी शार्क ने हमला किया है, लेकिन फिर मैंने महसुस किया कि मुंह के अंदर कम दांत हैं और फिर मैंने सोचा कि ये शार्क नहीं है, क्योंकि शार्क के मुंह में काफी दांत होते हैं।
पढ़ें- BJYM का प्रदर्शन, सरकार के ढाई साल पूरे होने पर…
उस खतरनाक पल को याद करते हुए माइकल पैकार्ड ने बताया, ‘व्हेल के मुंह में जाने के बाद मैंने बाहर निकलने की कोशिश करने लगा, लेकिन यह मुश्किल थी। जब मैंने जैसे ही बाहर आने के लिए संघर्ष शुरू किया, व्हेल ने अपना सिर हिलाने लगी और करीब 30 सेकेंड्स के बाद मुझे मुंह से बाहर फेंक दिया।’ इसके बाद माइकल को उनके दोस्त ने अस्पातल में भर्ती कराया।
यूक्रेन ने दक्षिणी रूस में ड्रोन हमले किए
4 hours ago