ममता बनर्जी को करारा झटका, जिस उम्मीदवार पर खेला दांव, उसी ने पार्टी को कह दिया अलविदा, भाजपा में होंगी शामिल? | west bengal assembly election 2021 sarla murmu may join bjp and tmc cancelled her ticket

ममता बनर्जी को करारा झटका, जिस उम्मीदवार पर खेला दांव, उसी ने पार्टी को कह दिया अलविदा, भाजपा में होंगी शामिल?

ममता बनर्जी को करारा झटका, जिस उम्मीदवार पर खेला दांव, उसी ने पार्टी को कह दिया अलविदा, भाजपा में होंगी शामिल?

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:56 PM IST
,
Published Date: March 8, 2021 11:35 am IST

कोलकाता: चुनावी बिगुल बजने के बाद से पश्चिम बंगाल के सियासी गलियारों में हड़कंप मचा हुआ है। जहां एक ओर सत्ता में वापसी के लिए सीएम ममता बनर्जी एड़ी चोटी का जोर लगा रही हैं, तो वहीं  दूसरी ओर पीएम मोदी और भाजपा ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। दूसरी ओर सीएम ममता बनर्जी के तारे इन दिनों गर्दिश में नजर आ रहे हैं, टीएमसी को एक के बाद एक झटका लगते जा रहा है। आज भी ममता बनर्जी को करारा झटका लगा है।

Read More: सीएम भूपेश बघेल का बड़ा बयान, कहा- 24 मार्च से पहले समाप्त हो जाएगा बजट सत्र, बठेना गए भाजपा नेताओं पर साधा निशाना

दरअसल ममता बनर्जी ने हबीबपुर निर्वाचन क्षेत्र से जिस उम्मीदवार पर दांव खेला था, उसी ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। जी हां टीएमसी ने हबीबपुर सीट से सरला सरला मुर्मू को उम्मीदवार बनाया था। लेकिन आज उन्होंने टीएमसी से इस्तीफा दे दिया है। वहीं, कयास लगाए जा रहे हैं कि अब वे सरला भाजपा का दामन थाम सकती है। हालांकि टीएमसी ने सरला मुर्मु की तबीयत का हवाला देते हुए हबीबपुर सीट के उम्मीदवार को बदलने की बात कही थी।

Read More: एनआईए करेगी ‘एंटीलिया’ के निकट विस्फोटकों से लदे वाहन के मिलने संबंधी मामले की जांच, वाहन मालिक की मौत के बाद बढ़ा जांच का दायरा

सरला के इस्तीफे के बाद टीएमसी ने हबीबपुर सीट से अब प्रदीप बसकी को चुनावी मैदान पर उतारा है। बता दें कि मालदा जिले में 26 और 29 अप्रैल को दो चरणों में मतदान होना है. मालदा जिले में 12 विधानसभा सीट हैं। साल 2016 के चुनाव में इस जिले में तृणमूल कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो गया था और बीजेपी के खाते में 2 सीटें आयीं थीं।

Read More: CGPSC : विभिन्न विषयों के सहायक प्राध्यापक पद के लिए साक्षात्कार 31 मार्च से, दस्तावेजों के सत्यापन का दिन भी तय

 

 
Flowers