कोलकाता: चुनावी बिगुल बजने के बाद से पश्चिम बंगाल के सियासी गलियारों में हड़कंप मचा हुआ है। जहां एक ओर सत्ता में वापसी के लिए सीएम ममता बनर्जी एड़ी चोटी का जोर लगा रही हैं, तो वहीं दूसरी ओर पीएम मोदी और भाजपा ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। दूसरी ओर सीएम ममता बनर्जी के तारे इन दिनों गर्दिश में नजर आ रहे हैं, टीएमसी को एक के बाद एक झटका लगते जा रहा है। आज भी ममता बनर्जी को करारा झटका लगा है।
दरअसल ममता बनर्जी ने हबीबपुर निर्वाचन क्षेत्र से जिस उम्मीदवार पर दांव खेला था, उसी ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। जी हां टीएमसी ने हबीबपुर सीट से सरला सरला मुर्मू को उम्मीदवार बनाया था। लेकिन आज उन्होंने टीएमसी से इस्तीफा दे दिया है। वहीं, कयास लगाए जा रहे हैं कि अब वे सरला भाजपा का दामन थाम सकती है। हालांकि टीएमसी ने सरला मुर्मु की तबीयत का हवाला देते हुए हबीबपुर सीट के उम्मीदवार को बदलने की बात कही थी।
सरला के इस्तीफे के बाद टीएमसी ने हबीबपुर सीट से अब प्रदीप बसकी को चुनावी मैदान पर उतारा है। बता दें कि मालदा जिले में 26 और 29 अप्रैल को दो चरणों में मतदान होना है. मालदा जिले में 12 विधानसभा सीट हैं। साल 2016 के चुनाव में इस जिले में तृणमूल कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो गया था और बीजेपी के खाते में 2 सीटें आयीं थीं।
इसरो 30 दिसंबर को स्पैडेक्स मिशन को अंजाम देगा
53 mins ago