जलपाईगुड़ी: लॉक डाउन के बीच पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी केंद्रीय सुधार गृह से पुलिसकर्मियों पर पथराव की खबर सामने आई है। खबर है कि लॉक डाउन के चलते जमानत नहीं मिलने से नाराज कैदियों ने सुधार गृह में तैनात जवानों पर पथराव किया है और प्रवेश द्वार को बंद कर दिया। इस घटना के बाद पूरे सुधार गृह में अफरातफरी मच गई है, जिसके बाद हालात का काबू करने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल बुलाया गया। अब हालात काबू में है।
मिली जानकारी के अनुसार घटना शनिवार की है। लॉक डाउन के दौरान सरकार ने सभी कोर्ट में सिर्फ जरूरी मामलों की सुनवाई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए करने का निर्देश दिया है। वहीं, सुधार गृह में बंद कैदियों को लॉक डाउन के चलते जमानत नहीं मिल पा रही है। इसी बात से नारातज कैदियों ने आज पुलिस पर पथराव कर दिया।
Read More: राजधानी में मरीजों की संख्या साढ़े तीन सौ के पार, 24 घंटों में पीलिया के 28 नए मरीज मिले
गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल में शनिवार सुबह कोरोना के 32 नए मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के डाटा के अनुसार, पश्चिम बंगाल में अब तक 287 लोग इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। वहीं, इस खतरनाक वायरस से 10 लोगों की मौत हुई है। राजधानी कोलकाता में संक्रमितों की सबसे ज्यादा संख्या हैं, जहां 105 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।
West Bengal:A clash broke out between police&prisoners at Jalpaiguri Central Correctional Home today allegedly because they were unable to get bail amid #COVID19 lockdown.”They pelted stones on prison guards&locked entry gate.Police on spot,”Ashim Acharya,Chief Discipline Officer pic.twitter.com/jjZM20mIsP
— ANI (@ANI) April 18, 2020
कार ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकराई, तीन लोगों की मौत
3 hours ago