सुधार गृह में बंद कैदिया ने सुरक्षा में तैनात जवानों पर किया पथराव, जमकर मचाया उत्पात | West Bengal A Clash Broke Out Between Police Prisoners At Jalpaiguri Central Correctional Home Amid COVID-19 Lockdown

सुधार गृह में बंद कैदिया ने सुरक्षा में तैनात जवानों पर किया पथराव, जमकर मचाया उत्पात

सुधार गृह में बंद कैदिया ने सुरक्षा में तैनात जवानों पर किया पथराव, जमकर मचाया उत्पात

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:45 PM IST
,
Published Date: April 18, 2020 12:44 pm IST

जलपाईगुड़ी: लॉक डाउन के बीच पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी केंद्रीय सुधार गृह से पुलिसकर्मियों पर पथराव की खबर सामने आई है। खबर है कि लॉक डाउन के चलते जमानत नहीं मिलने से नाराज कैदियों ने सुधार गृह में तैनात जवानों पर पथराव किया है और प्रवेश द्वार को बंद कर दिया। इस घटना के बाद पूरे सुधार गृह में अफरातफरी मच गई है, जिसके बाद हालात का काबू करने के​ लिए अतिरिक्त पुलिस बल बुलाया गया। अब हालात काबू में है।

Read More: कोटा में फंसे छत्तीसगढ़ के बच्चे, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने CM गहलोत से की बात, कहा- चिंता की कोई बात नहीं

मिली जानकारी के अनुसार घटना शनिवार की है। लॉक डाउन के दौरान सरकार ने सभी कोर्ट में सिर्फ जरूरी मामलों की सुनवाई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए करने का निर्देश दिया है। वहीं, सुधार गृह में बंद कैदियों को लॉक डाउन के चलते जमानत नहीं मिल पा रही है। इसी बात से नारातज कैदियों ने आज पुलिस पर पथराव कर दिया।

Read More: राजधानी में मरीजों की संख्या साढ़े तीन सौ के पार, 24 घंटों में पीलिया के 28 नए मरीज मिले

गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल में शनिवार सुबह कोरोना के 32 नए मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के डाटा के अनुसार, पश्चिम बंगाल में अब तक 287 लोग इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। वहीं, इस खतरनाक वायरस से 10 लोगों की मौत हुई है। राजधानी कोलकाता में संक्रमितों की सबसे ज्यादा संख्या हैं, जहां 105 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। 

Read More: अब बिना मास्क के वाहन चालकों को नहीं मिलेगा पेट्रोल-डीजल, पेट्रोल पंप डीलर एसोसिएशन ने लिया फैसला