CBSE 10वीं के रिजल्ट जारी होते ही वेबसाइट क्रैश, स्टडेंट्स इस नंबर पर SMS कर सबसे पहले देखें परिणाम | Website crashes as soon as CBSE 10th result is released, send to SMS

CBSE 10वीं के रिजल्ट जारी होते ही वेबसाइट क्रैश, स्टडेंट्स इस नंबर पर SMS कर सबसे पहले देखें परिणाम

CBSE 10वीं के रिजल्ट जारी होते ही वेबसाइट क्रैश, स्टडेंट्स इस नंबर पर SMS कर सबसे पहले देखें परिणाम

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:54 PM IST
,
Published Date: July 15, 2020 9:09 am IST

नई दिल्ली। सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन ने आज 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया। सुबह 12 बजे के बाद CBSE ने 10वीं बोर्ड के परिणाम जारी कर दिए। वहीं दूसरी ओर रिजल्ट आते ही लाखों छात्र एक साथ वेबसाइट पर आ रहे हैं। जिसके चलते आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in और cbseresults.nic.in नहीं खुल रही है।

Read More News: कोरोना संक्रमित आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के संपर्क में आए 80 बच्चे, 24 घंटों के बाद भी नहीं कराया गया टेस्ट
इस नंबर पर करना होगा SMS

ऐसे में अगर आप भी अपना रिजल्ट नहीं देख पा रहे हैं तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। दरअसल CBSE ने इस स्थिति में रिजल्ट देखने के लिए दूसरा विकल्प भी दिया है। दरअसल छात्र SMS के जरिए भी रिजल्ट देख सकते हैं। इसके लिए अपने फोन नंबर से CBSE10<Space><RollNo><Space><Admin Card Id> and send to 7738299899) ये सब भेजने के बाद तुरंत ही परिणाम मोबाइल पर आ जाएगा।

Read More News: ‘सत्य परेशान हो सकता है, पराजित नहीं’ सचिन पायलट ने किया ट्वीट, ऐसा कहने वाले दो नेताओं ने कांग्रेस को कह चुके हैं अलविदा, जानिए क्या है मायने

10वीं बोर्ड में इस साल 91.46% छात्र हुए पास हुए हैं। जिसमें 93.31% लड़कियां और 90.14% लड़के पास हुए हैं। अगर रीजन वाइज रिजल्ट की बात करें तो 12वीं की तरह 10वीं के रिजल्ट में भी पास प्रतिशत में त्रिवेंद्रम पहले स्थान पर रहा।

Read More News: जब शराब दुकान को खोले जाने की अनुमति है तो गणेश पंडाल पर रोक क्यों, संस्कृति बचाओ मंच ने की पाबंदी हटाने की मांग