रायपुर: मौसम विभाग ने एक बार फिर छत्तीसगढ़ में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि अगले 60 घंटे के भीतर छत्तीसगढ़ के कई हिस्सों में भारी बारिश की संभावना है। मौसम के बदलते रूख को देखते हुए जिला प्रशासन ने नदी किनारे और निचले हिस्सों में रहने वालों को अलर्ट रहने की सलाह दी है।
बताया जा रहा है कि कोरबा में मंगलवार को हुई मूसलाधार बारिश के बाद निचले इलाके के घरो में पानी भर गया है। जिला प्रशासन और एसडीआरएफ की टीम प्रभावित लोगों को बचाने का काम कर रही है।
इन राज्यों को भी जारी हुआ अलर्ट
मौसम विभाग के मुताबिक पूर्वी राजस्तान, गुजरात, मध्य महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश के समुद्र तटीय इलाके, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, कोंकण और गोवा के तटीय इलाके, तेलंगाना, और दक्षिणी कर्नाटक में भारी बारिश होगी। तमिलनाडु, पुड्डुचेरी, करिकल और केरल में भी भारी बारिश होगी। जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, विदर्भ, झारखंड, पश्चिम बंगाल के गंगेटिक क्षेत्र और ओडिशा में भारी बारिश होगी।
<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/xDzffmpZD1s” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>