जयपुर: बच्चा चोरी की आशंका में पिटाई के कई मामले सामने आए हैं, प्रशासन की जागरूकता के बावजूद ऐसे मामलों में कमी नहीं आ रही है। इसी बीच ऐसा ही मामला सामने आया है, जहां एक टैक्सी चालक को भीड़ ने बच्चे चोर समझकर बेरहमी से पिटाई कर दी। अब सोशल मीडिया पर इस पूरी घटना का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार मामला राजस्थान के पाली छोटा जिले का है, जहां एक टैक्सी चालक अपनी गर्लफ्रेंड से चोरी छिपे मिलने के लिए पहुंचा था। कोई पहचान न ले इसलिए टैक्सी चालक सलवार सूट पहनकर आ पहुंचा। लेकिन इसी दौरान वहां से गुजर रही महिलाओं ने उसे देख लिया और शोर मचा दिया। महिलाओं की शोर सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने जब युवक से पूछताछ की तो वह ठीक से जवाब नहीं दे पाया।
युवक द्वारा सही जवाब नहीं मिलने से ग्रामीण आक्रोश में आ गए और युवक की जमकर धुनाई कर दी। जमकर पिटाई के ग्रामीणों ने युवक की तलाशी ली, लेकिन उन्हें कुछ हाथ नहीं लगा। बाद में पता चला कि टैक्सी चालक अपनी किसी महिला मित्र से मिलने के लिए सलवार सूट पहनकर पहुंचा था।
Read More: राजधानी के मास्टर प्लान से सीएम संतुष्ट, लेकिन सरकार के मंत्री ने ही लगा दिया अडंगा
मामले की जानकारी मिलने से मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को ग्रामीणों से छुड़ाया। इसके बाद पुलिस ने युवक को गांव में शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही युवक की टैक्सी को भी जब्त कर लिया गया है।
Read More: सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, 4 युवतियों और 5 युवक पकड़ाए संदिग्ध अवस्था में