अभी कोविशिल्ड वैक्सीन नहीं लगवाउंगा, तीसरे चरण की रिपोर्ट आने के बाद ही लगवाउंगा टीका- टीएस सिंहदेव | We will not get cocaine vaccine yet, will get vaccine only after the third phase report comes

अभी कोविशिल्ड वैक्सीन नहीं लगवाउंगा, तीसरे चरण की रिपोर्ट आने के बाद ही लगवाउंगा टीका- टीएस सिंहदेव

अभी कोविशिल्ड वैक्सीन नहीं लगवाउंगा, तीसरे चरण की रिपोर्ट आने के बाद ही लगवाउंगा टीका- टीएस सिंहदेव

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:36 PM IST
,
Published Date: February 28, 2021 2:53 pm IST

अंबिकापुर, छत्तीसगढ़। स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहेदव ने कोरोना वैक्सीन को लेकर बड़ा बयान दिया है। सिंहेदव ने कहा है कि वे कोविशिल्ड वैक्सीन नहीं लगवाएंगे। को-वैक्सीन के तीसरे चरण की रिपोर्ट आने के बाद ही वे टीका लगवाएंगे।

पढ़ें- अंतरिक्ष में ISRO की एक और छलांग, PSLV-C51 ने 19 उप…

तब तक वे रिपोर्ट का इंतजार करेंगे। को-वैक्सीन के तीसरे चरण की रिपोर्ट आने के बाद ही उन्होंने वैक्सीन लगवाने की बात कही है।

पढ़ें- सार्वजनिक पार्क में सेक्स करने लगा कपल, खेल रहे थे …

गौरतलब है कि टीएस सिंहदेव अब तक को-वैक्सीन को लेकर लगातार विरोध दर्ज कराते रहे हैं। उन्होंने पहले कहा था कि कोरोना वायरस महामारी के लिए देश में बने ‘कोवैक्सीन’ टीके का परिणाम जब तक पूरी तरह से नहीं आ जाता, तब तक इसका इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।

पढ़ें- .बहुत सारे ‘नड्डा’ बिकते देखे गए, लेकिन खरीददार कम…

सिंहदेव ने कहा था कि कोवैक्सीन के परीक्षण का तीसरा चरण अभी पूरा नहीं हुआ है। हालांकि, पहले और दूसरे चरण के परीक्षण से यह अनुमान लगाया गया है कि यह सुरक्षित है।

 
Flowers