जयपुर: राजस्थान में जारी राजनीतिक उठा पटक के बीच कांग्रेस विधायक दल की बैठक आज संपन्न हुई। बैठक के बाद सीएम गहलोत के मीडिया सलाहकार बताया कि हमारे 10 विधायक मौजूद रहे। वहीं, अशोक गहलोत ने मीडिया के सामने अपने विधायकों की परेड कराई। कांग्रेस के महासचिव के सी वेणुगोपाल, पार्टी के प्रदेश प्रभारी अनिवाश पांडे व राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला भी बैठक में रहे। वहीं, कल सुबह 10 बजे विधायक दल की बैठक फिर बुलाई गई है।
बैठक के बाद कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि अशोक गहलोत के नेतृत्व में राजस्थान में कांग्रेस सरकार के लिए 109 के बहुमत के साथ, हमारे सभी विधायकों ने अपना समर्थन पत्र दिया। हमारे विधायक भाजपा के प्रयासों को विफल कर चुके हैं।
राजनीतिक स्थिति पर चर्चा करने के लिए एक और कांग्रेस विधायक दल (सीएलपी) की बैठक कल सुबह 10 बजे होगी। हम सचिन पायलट और सभी विधायकों से आने का अनुरोध करते हैं, वे आएं और अपनी बात रखें। उनकी समस्याओं को पार्टी स्तर पर सुलझाया जाएगा।
उन्होंने अनुरोध किया कि आओ और चर्चा करें कि राजस्थान को कैसे मजबूत किया जाए और 8 करोड़ लोगों की एक साथ सेवा की जाए। अगर किसी के साथ कुछ मतभेद हैं तो उन्हें बात को खुले दिमाग से रखना चाहिए। सोनिया गांधी और राहुल गांधी हर किसी को सुनने और समाधान खोजने के लिए तैयार हैं।
Read More: साथ में मरने की खाई कसम फिर बनाए दो फंदे, प्रेमिका को लटका कर भाग गया धोखेबाज प्रेमी
They’re requested to come & discuss how to strengthen #Rajasthan & serve the 8 cr people together. If there are some differences with someone then they should say that that with an open mind. Sonia Gandhi & Rahul Gandhi are ready to listen to everyone&find solution: RS Surjewala https://t.co/DNT3mZr2BQ
— ANI (@ANI) July 13, 2020
जम्मू-कश्मीर में ताजा बर्फबारी, दिल्ली में बारिश
12 mins ago