तिरुअनंतपुरम: कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए पूरे देश में 21 दिनों के लिए लॉक डाउन कर दिया गया है। वहीं दूसरी ओर देश में कोरोना संक्रमितों के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। इसी बीच केरल सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। दरअसल केरल ने अपनी सीमाएं अन्य राज्यों के लिए खोल दी है। इस बात की जानकारी केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने दी है।
पिनाराई विजयन ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी देते हुए बताया कि हमने पड़ोसी राज्यों के लोगों के लिए अपनी सीमाएँ खोल दी हैं। इस दौरान उन्होंने कहा कि जिस भी पड़ोसी राज्यों की सरकार को केरल से चिकित्सा सुविधाा की मदद है वे यहां आ सकते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि केरल सरकार ने कर्नाटक के 29 लोगों को और तमिलनाडु से 44 लोगों को चिकित्सा सुविधा प्रदान की है।
गौरतलब है कि केरल में वर्तमान में कोरोना संक्रमित के 13 मामले हैं, जिनमें से कासरगोड में 9, 2-मलप्पुरम, 1-पथानामथिट्टा और 1-कोल्लम शामिल हैं।
We have opened our borders to people from neighbouring states who require medical facilities in Kerala. 29 people from Bairakuppe in Karnataka have used medical facilities in Wayanad and 44 from Tamil Nadu: Kerala CM Pinarayi Vijayan https://t.co/gflpn3zRPU
— ANI (@ANI) April 6, 2020
India Live News Updates 21 December 2024: पीएम मोदी कुवैत…
53 seconds agoपार्सल में लाश, देखते ही खड़े हो गए महिला के…
2 hours ago