नई दिल्लीः मोदी सरकार के नए कृषि बिल को लेकर किसानों का आंदोलन लगातार जारी है। पंजाब, हरियाणा सहित कई राज्यों के किसान पिछले 40 दिनों से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की सीमा पर डटे हुए हैं। इसी बीच स्वराज इंडिया के नेता योगेंद्र यादव का बड़ा बयान सामने आया है।
Read More: 13-14 जनवरी से शुरू हो सकता है कोरोना वैक्सीनेशन, स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी बड़ी जानकारी
योगेंद्र यादव ने कहा है कि 7 जनवरी को सुबह 11 बजे एक्सप्रेस वे पर किसान चार तरफ से ट्रैक्टर मार्च करेंगे। कुंडली बॉर्डर, टिकरी बॉर्डर, गाजीपुर बॉर्डर से पल्लवल की तरफ, रेवासन से पल्लवल की तरफ ट्रैक्टर मार्च होगा।
Read More: अलीबाबा के संस्थापक अरबपति ‘जैक मा’ आखिर कहां गायब हो गए ?
26 जनवरी को देश जो ऐतिहासिक गणतंत्र परेड देखने वाला है, उसका एक ट्रेलर 7 जनवरी को दिखाई देगा। कल से दो हफ्ते के लिए पूरे देश में देश जागरण का अभियान चलेगा। देश के कोने-कोने में प्रदर्शन शुरू हो चुके हैं, इनको गहरा किया जाएगा ताकि इस झूठ का पर्दाफाश किया जा सके कि ये आंदोलन सिर्फ पंजाब, हरियाणा का है।
बता दें कि कल किसानों और सरकार के बीच बेठक हुई थी, लेकिन मसले का हल नहीं निकल पाया। सरकार ने किसानों से सभी मांगों पर चर्चा और संशोधन के हामी भर दी थी, लेकिन किसानों की मांग है कि कानून को रद्द किया जाए।
Read More: सांसद प्रज्ञा ठाकुर को बड़ी राहत, मालेगांव विस्फोट मामले में कोर्ट ने दी पेशी से छूट
On January 18, Mahila Kisan Diwas will be held, on January 23, on the occasion of birth anniversary of Netaji Subhash Chandra Bose, Azad Hind Kisan Diwas will be celebrated & on January 25, 26, tractor parades will take place: Krantikari Kisan Union President Darshan Pal
— ANI (@ANI) January 5, 2021