सरकार से ब्लू प्रिंट मांग रही भाजपा का हमारे पास काला चिट्ठा मौजूद है- रविंद्र चौबे | We have a black print from BJP seeking blue print from the government- Ravindra Choubey

सरकार से ब्लू प्रिंट मांग रही भाजपा का हमारे पास काला चिट्ठा मौजूद है- रविंद्र चौबे

सरकार से ब्लू प्रिंट मांग रही भाजपा का हमारे पास काला चिट्ठा मौजूद है- रविंद्र चौबे

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:57 PM IST
,
Published Date: July 7, 2020 7:59 am IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने राजीव भवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूर्व की रमन सिंह सरकार को जमकर घेरा है। मंत्री रविंद्र चौबे प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बयान दिया है कि सररकार के पास भाजपा कार्यकाल का काला चिट्ठा मौजूद है।

पढ़ें- चीनी सीमा पर रात को अपाचे अटैक, मिग-29 और चिनूक हेलीकॉप्टर लगातार भ…

चौबे ने कहा कि भाजपा के नेता सरकार से ब्लू प्रिंट मांग रहे हैं। खुद भूल गए हैं और हमें हमारे वायदे याद दिलाए जा रहे हैं। 

पढ़ें- देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 7 लाख के पार, बीते 24 घंटे में …

चौबे ने आगे कहा है कि हमारे पास भाजपा कार्यकाल के ब्लैक प्रिंट मौजूद हैं। सरकार के पास बीजेपी कार्यकाल का काला चिट्ठा। आपको बता दें बीजेपी के आरोपों के बाद कांग्रेस प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भाजपा कार्यकाल के दौरान हुई गड़बड़ियों की जानकारी दे रही है। 

पढ़ें- लापता नर्सिंग छात्रा की हत्या कर डोंगरगढ़ की पहाड़ी में फेंक दी थी ..

क्या प्रदेश की जनता जीरम हमले को भूल गई?

सारकेगुड़ा, एडसमेटा की घटना को भूला दिया? 

15 साल में 36 हजार किसानों ने खुदकुशी की?

नसबंदी कांड को भूल गई जनता ?

पूर्व की रमन सरकार ने प्रदेश की जनता से वादाखिलाफी की

;जीरम कांड ,सारकेगुड़ा, झलियामारी दुष्कर्म , मीना खलखो की रेप और हत्या’

‘केदार कश्यप की पत्नी के किसी दूसरे के नाम से परीक्षा देने का मामला’

‘नसबंदी , आंखफोड़वा कांड , किसानों की आत्महत्या , DMF घोटाले ‘

‘शराब के धंधे के कमीशनखोरी की बात रमन ने कबूल की थी’

‘महानदी के पानी को बेचने का मामला, MOU करके जमीन को बेचने का मामला ‘

‘रमन सिंह भूल गए क्या ? रमन इन बातों का जवाब दें’