लगातार बारिश से कई इलाकों में जलभराव, एनएच 163 में पेड़ गिरने से लगा जाम, उधर बह गया वाहन | Water rains in many areas due to incessant rains

लगातार बारिश से कई इलाकों में जलभराव, एनएच 163 में पेड़ गिरने से लगा जाम, उधर बह गया वाहन

लगातार बारिश से कई इलाकों में जलभराव, एनएच 163 में पेड़ गिरने से लगा जाम, उधर बह गया वाहन

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:23 PM IST
,
Published Date: August 16, 2020 2:56 am IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में शनिवार देर रात से लगातार बारिश जारी है। बारिश से कई इलाकों में जलभराव हो गया है। लगातार पानी गिरने से लोगों को आने जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।  

पढ़ें- कोरोना अपडेट: छत्तीसगढ़ में आज कुल 486 कोरोना मरीजों की पुष्टि, देर रात हुई 58 नए संक्रमितों की प…

बीजापुर में भी शनिवार देर रात से लगातार बारिश होने से सड़कों में जलभराव हो गया है। एनएच 163 पर सड़कों पर पेड़ गिरने से लंबा जाम लग गया।

पढ़ें- राजधानी में कचरे के ढे़र में मिला नवजात बच्चे का शव, लोगों ने कहा ज…

वहीं तेज बारिश से एक वाहन भी पानी में बह गया। कई यात्री सड़कों के दोनों ओर फंसे नजर आए। लगातार पानी गिरने से नदी-नाले उफान पर हैं। 

 

 
Flowers