महाराष्ट्रः यहां के एक मंत्री ने बांध टूटने को लेकर बहुत ही गैरजिम्मदाराना बयाना दिया है। उनके बयान को लेकर अब सियासी गलियारों में खलबली मच गई है। दरअसल रत्नागिरी जिले में तिवारे बांध में दारार पड़ने से बांध ढह गया था। इस घटना से 18 लोगों की मौत हो गई थी। बांध ढहने को लेकर मंत्री तानाजी सावंत ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि केकड़ों ने बांध की दीवारों को कमजोर कर दिया था, जिसकी वजह से यह हादसा हुआ। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि नवनिर्वाचित जल संरक्षण मंत्री ने आगे कहा कि किस्मत में जो लिखा है वही होगा।
Read More: PMGSY के लापरवाह सब इंजीनियर पर गिरी गाज, प्रभारी कलेक्टर ने किया निलंबित
इस दौरान उन्होंने आगे कहा है कि स्थानीय लोगों से सूचना मिली थी कि केकड़ों ने बांध की दीवार कमजोर कर दिया था। इसके बाद सरकार ने बांध की दीवार को सुरक्षित करने के लिए उपाय किए थे, लेकिन बारिश अधिक हुई और दीवार ढह गया। फिलहाल सरकार द्वार गठित एसआईटी की टीम मामले की जांच कर रही है। जांच के बाद ही खुलासा हो पाएगा कि दीवार ढहने का क्या कारण है।
<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/kk9FHXo96ys” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>
मनमोहन एक झलक
4 hours ago