लगातार बारिश से निचली बस्तियों में भरा पानी, जिला प्रशासन ने निचली बस्तियों में किया अलर्ट जारी | Water filled in lower settlements due to continuous rains, district administration issued alert in lower settlements

लगातार बारिश से निचली बस्तियों में भरा पानी, जिला प्रशासन ने निचली बस्तियों में किया अलर्ट जारी

लगातार बारिश से निचली बस्तियों में भरा पानी, जिला प्रशासन ने निचली बस्तियों में किया अलर्ट जारी

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:12 PM IST
,
Published Date: August 16, 2019 3:17 am IST

शाजापुर। मध्यप्रदेश के शाजापुर में लगातार हो रही बारिश के बाद हालात सामान्य नहीं है। निचली बस्तियों में पानी भरा गया है। वहीं शाजापुर की लखुंदर नदी, चीलर नदी, नेवज नदी, जमघट नदी सहित कई नाले उफान पर है। जिसे देखते हुए जिला प्रशासन ने निचली बस्तियों में अलर्ट जारी किया है।

ये भी पढ़ें: पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की आज पहली पुण्यतिथि, पीएम मोदी समेत तमाम 

इधर छतरपुर के धसान नदी का जलस्तर बढ़ने से जिले का टीकमगढ़ से संपर्क टूट गया है। पुल से 4 फीट ऊपर पानी बहने से यातायात बाधित हो गया है। सागर के धुर्रा स्टेशन के पास पटरियों पर पानी भरने से आवाजाही बंद हो गया है। वहीं बीना-झांसी रेल मार्ग पर रेल यातायात प्रभावित हो गया है। और 3 घंटे ट्रेनों की आवाजाही बंद रही। वहीं दिल्ली की तरफ जाने वाली कुछ ट्रेनें रद्द हो गई।

ये भी पढ़ें: कश्मीर मुद्दे पर चीन की मांग पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने बुलाई आज आपात बैठक

वहीं मौसम विभाग ने छिंदवाड़ा जिले में भारी बारिश की चेतावनी दी है, जिसको देखते हुए माचागोरा बांध का रेडियल गेट खोल दिया गया है। डैम के गेट खोलने से पेंच नदी के निचले क्षेत्र के इलाके में पानी की बढ़ोतरी होगी। हालांकि जल संसाधन विभाग ने अलर्ट जारी किया है। पिछले 72 घंटे से लगातार बारिश से विदिशा, रायसेन अशोकनगर गंजबासौदा से संपर्क टूटा गया है।

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/3oH1hkChwoA” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>

 
Flowers