राजगढ़: जिले में हुई बारिश के चलते स्वास्थ्य विभाग की पूरी पोल खुलकर सामने आ गई है। बारिश के चलते जिला अस्पताल में बने कोविड आईसीयू वार्ड में पानी की धार लग गई। बारिश के कारण कोविड वार्ड में पानी गिरने लगा व मरीजों के बीच में अफरा-तफरी की स्थिति बन गई थी।
हालात ये है कि जब तक बारिश हुई तब तक कोविड वार्ड में पानी गिरता रहा। ऐसे में मरीज खुद बचने के लिए अपने-अपने स्तर पर प्रयास करते हुए नजर आए।
#WATCH | Madhya Pradesh: Water enters #COVID19 ICU ward of the district hospital in Rajgarh as its roof leaks after rain in the region pic.twitter.com/X3zjDUWOjy
— ANI (@ANI) May 17, 2021