watch video :गैंगस्टर विकास दुबे का महाकाल मंदिर में घूमने का वीडियो वायरल, पूर्व सीएम कमलनाथ ने पूछे 10 सवाल | Watch video: Video of gangster Vikas Dubey walking in Mahakal temple goes viral, former CM Kamal Nath asked 10 questions

watch video :गैंगस्टर विकास दुबे का महाकाल मंदिर में घूमने का वीडियो वायरल, पूर्व सीएम कमलनाथ ने पूछे 10 सवाल

watch video :गैंगस्टर विकास दुबे का महाकाल मंदिर में घूमने का वीडियो वायरल, पूर्व सीएम कमलनाथ ने पूछे 10 सवाल

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:17 PM IST
,
Published Date: July 10, 2020 10:17 am IST

भोपाल। गैंगस्टर विकास दुबे के उज्जैन आने को लेकर पूर्व सीएम कमलनाथ ने ट्वीट कर कई सवाल पूछे हैं। ​पूर्व सीएम ने लिखा कि ‘भगवान महाकाल कभी किसी पापी को बख्शते नहीं, यह मैंने कल भी कहा था और आज फिर दोहरा रहा हूँ । महाकाल की नज़रों से कोई भी पापी नहीं बचेगा। कुख्यात गैंगस्टर विकास दुबे का अंत हुआ लेकिन कई सवाल आज भी अनुरत्तरित हैं।

ये भी पढ़ें: पूर्व सीएम उमा भारती ने भी एनकाउंटर पर उठाए सवाल, बोलीं- तीन बातें अब भी रहस्य के परदे में है..

पूर्व सीएम ने लिखा —
• जिस दुर्दांत अपराधी को पुलिस की 40 टीमें खोज रही हो वो इनामी बदमाश सुरक्षित यूपी रजिस्टर्ड कार से उज्जैन तक कैसे पहुँच गया ?
• वो उज्जैन कितने दिन रहा, किसके संरक्षण में रहा ?
• उसके साथ कितने साथी थे, वो कहाँ है ?
• महाकाल मंदिर में वो कैसे बेख़ौफ़ टहलता रहा, उसकी मंदिर की तस्वीरें किसने वायरल की ?

ये भी पढ़ें: जीतू पटवारी ने सीएम शिवराज को बताया कमजोर, सिंधिया पर बोले- मलाईदार…

• सावन का माह चल रहा है, महाकाल मंदिर हाई अलर्ट पर है। ऐसे में इतना दुर्दांत अपराधी महाकाल मंदिर की सुरक्षा को कैसे भेद कर मंदिर में आसानी से प्रवेश पा गया ? यह तो सुरक्षा व्यवस्था पर प्रश्न चिन्ह है ?
• इतना दुर्दांत अपराधी ख़ुद अपना परिचय देकर इतनी आसानी से सरेंडर कैसे कर गया ?
• इतने बड़े अपराधी की जानकारी लगने के बाद इसे पकड़ने आयी पुलिस के पास सुरक्षा की दृष्टि से हथियार तक नहीं ?
• सावन मास के बावजूद एक दिन पूर्व पुलिस अधिकारियों का अचानक तबादला ?
• आख़िर कौन सा ऐसा राजनैतिक संरक्षण उसे प्राप्त था, जिसके कारण यह सब इतनी आसानी से संभव हुआ ?

ये भी पढ़ें: आतंकियों के लिए कांग्रेस कभी कोई ट्वीट नहीं करती, सपा से था विकास द…

पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा इन सवालों का सच सामने आना ही चाहिये, क्योंकि इस घटना ने हमारे प्रदेश को देश भर में एक बार फिर शर्मसार किया है, सरकार इन सवालों का जवाब दे ।

 
Flowers