धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में स्थित डाडा सिब्बा पुलिस चौकी में महिलाओं द्वारा पुलिस अधिकारियों के साथ मारपीट का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें दजनों की संख्या में महिलाए एक पुलिस अधिकारी को पकड़कर बीच में ले आती हैं और फिर से जमकर पीटती है पुलिस अधिकारी अपने आप को बचाने का प्रयास करता है लेकिन उसकी एक नहीं चलती महिलाएं उसे जमीन पर गिरा देती है और मारपीट करती है।
ये भी पढ़ें:Kanpur Encounter: ढह गया हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे के ‘अपराध का किला’, संपर्क म…
दरअसल, गांव वाले एक युवक के हत्या के मामले में मृतक का शव लेकर थाने में धरने के लिए जा रहे थे। इसी बीच पुलिस ने उन्हें बीच रास्ते में रोककर समझाने की कोशिश की। लेकिन गुस्साई भीड़ ने पुलिस पर ही हमला कर दिया।
#WATCH धर्मशाला:डाडा सिब्बा में महिलाओं द्वारा पुलिस अधिकारियों के साथ मारपीट का वीडियो सामने आया।गांव वाले एक युवा के हत्या के मामले में मृतक का शव लेकर थाने में धरने के लिए जा रहे थे।पुलिस ने उन्हें बीच रास्ते में रोककर समझाने की कोशिश की। गुस्साई भीड़ ने पुलिस पर हमला कर दिया। pic.twitter.com/fFeHZCxk4S
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 4, 2020
ये भी पढ़ें: नशे में धुत्त कार सवार ने महिला को मारी टक्कर, लोगों ने रोका तो घसी…
बता दें कि बीते गुरुवार को कांगड़ा के ब्लाक खंड परागपुर के तहत ग्राम पंचायत टिप्परी गांव लुसियार में 35 साल के युवक की संदिग्ध हालात में मौत हो गई थी। इस घटना के पश्चात् मृतक व्यक्ति के सात साल के बच्चे का कहना है कि उसके पिता को उसकी मां और गांव के ही एक व्यक्ति ने मारा है। वहीं इस मामले में पुलिस द्वारा आरोपियों पर कारवाई नहीं करने का आरोप लगा है। स्थानीय लोग मृतक के आरोपियों पर कारवाई नहीं होने से गुस्से में थे।
ये भी पढ़ें: बौद्ध धर्म अहिंसा और शांति का संदेश, धर्म चक्र दिवस पर बोले प्रधानम…
आगामी 23 नवंबर को ‘सोरेन एंड कंपनी’ को विदाई दे…
3 hours ago