नई दिल्लीः मोदी सरकार के नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का प्रदर्शन लगातार जारी है। किसानों का जत्था पिछले 10 दिनों से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की सीमा पर डटा हुआ है। वहीं, दूसरी ओर आज सरकार ने किसानों को कृषि कानून पर चर्चा के लिए बुलाया था, लेकिन आज भी कोई हल नहीं निकल पाया। बता दें कि आज किसान और केंद्र सरकार के बीच दूसरी बार बैठक हुई। बताया जा रहा है कि सरकार ने किसानों को 9 दिसंबर को एक बार फिर चर्चा के लिए बुलाया है।
बैठक के बाद केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मैं आप सभी वरिष्ठ नागरिकों और बच्चों से, विरोध स्थल पर, घर जाने की अपील करता हूं। हम एक और दौर की बैठक के लिए कल मिल सकते हैं।
Read More: ये हिंदू गद्दार हैं.. किसान आंदोलन में यूवी के पिता योगराज सिंह का विवादित बयान वायरल
‘We can meet the day after tomorrow for another round of meeting,’ central government says during the meeting with farmer leaders at Vigyan Bhavan in Delhi https://t.co/Vwob972vb8
— ANI (@ANI) December 5, 2020
बैठक में यह निर्णय लिया गया कि अगले 9 दिसंबर को सभी हितधारकों के अनुरोध पर किसान नेताओं और केंद्र सरकार के बीच वार्ता का दौर चलेगा। बता दें कि किसानों ने सरकार से कृषि बिल को रद्द कर नए कानून बनाने की मांग की है। साथ ही यह भी कहा है कि अगर सरकार उनकी मांग नहीं मानती तो उनका प्रदर्शन लगातार जारी रहेगा। वहीं, किसानों ने 8 दिसंबर को भारत बंद का भी आह्वान किया है।
#UPDATE: It was decided at the meeting that the next round of talks between farmer leaders and central government to be held on December 9th, on the request of all stakeholders. #FarmLaws2020 pic.twitter.com/PprJ5YyPVV
— ANI (@ANI) December 5, 2020