प्लाज्मा की दलाली करते वार्ड बॉय और ऑटो चालक गिरफ्तार, जरूरतमंदों को बेच रहे थे 25 हजार रुपए में | Ward boy and auto driver arrested for plotting, selling to the needy for 25 thousand rupees

प्लाज्मा की दलाली करते वार्ड बॉय और ऑटो चालक गिरफ्तार, जरूरतमंदों को बेच रहे थे 25 हजार रुपए में

प्लाज्मा की दलाली करते वार्ड बॉय और ऑटो चालक गिरफ्तार, जरूरतमंदों को बेच रहे थे 25 हजार रुपए में

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:10 PM IST
,
Published Date: April 27, 2021 5:39 pm IST

ग्वालियर: कोरोना संक्रमण बढ़ने के साथ ही देशभर में जीवनरक्षक दवा रेमडेसिविर की मांग बढ़ गई है। वहीं, कुछ ऐसे लोग भी हैं जो इस आपदा को अवसर बनाकर पैसे कमाने में लगे हुए हैं। ऐसा ही एक मामला मध्यप्रदेश के ग्वालियर से सामने आया है, जहां प्लाज्मा की दलाली करते दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है। वहीं, एक अन्य आरोपी अभी भी फरार है। 

Read More: दो बच्चों के नियम का उल्लंघन करने पर महिला अधिकारी बर्खास्त, छिपाई थी तीसरे बच्चे की जानकारी

मिल जानकारी के अनुसार मामला झांसी रोड थाना क्षेत्र का है, जहां वार्ड बॉय और ऑटो चालक दलाल को पुलिस ने जरूरतमंदों को प्लाज्मा बेचते गिरफ्तार किया है। बताया गया कि दोनों आरोपी जरूरतमंदों को 20 से 25 हजार रुपए में प्लाज्मा बेच रहे थे। आरोपियों ने सरकारी ब्लड बैंक से फर्जी दस्तावेज लगाकर कर ब्लड बैंक से प्लाज्मा निकाला था और कालाबाजारी कर रहे थे।

Read More: कहां छुप गए भाजपा नेता, वैक्सीन की कीमत को लेकर क्यों बंद हो गई बोलती: संसदीय सचिव विकास उपाध्याय