ग्वालियर: कोरोना संक्रमण बढ़ने के साथ ही देशभर में जीवनरक्षक दवा रेमडेसिविर की मांग बढ़ गई है। वहीं, कुछ ऐसे लोग भी हैं जो इस आपदा को अवसर बनाकर पैसे कमाने में लगे हुए हैं। ऐसा ही एक मामला मध्यप्रदेश के ग्वालियर से सामने आया है, जहां प्लाज्मा की दलाली करते दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है। वहीं, एक अन्य आरोपी अभी भी फरार है।
मिल जानकारी के अनुसार मामला झांसी रोड थाना क्षेत्र का है, जहां वार्ड बॉय और ऑटो चालक दलाल को पुलिस ने जरूरतमंदों को प्लाज्मा बेचते गिरफ्तार किया है। बताया गया कि दोनों आरोपी जरूरतमंदों को 20 से 25 हजार रुपए में प्लाज्मा बेच रहे थे। आरोपियों ने सरकारी ब्लड बैंक से फर्जी दस्तावेज लगाकर कर ब्लड बैंक से प्लाज्मा निकाला था और कालाबाजारी कर रहे थे।