त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण का मतदान 28 जनवरी को, अति संवेदनशील केन्द्रों पर अतिरिक्त सतर्कता के निर्देश | Voting for the first phase of three-tier panchayat elections on January 28 Extra vigilance will be taken at highly sensitive centers

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण का मतदान 28 जनवरी को, अति संवेदनशील केन्द्रों पर अतिरिक्त सतर्कता के निर्देश

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण का मतदान 28 जनवरी को, अति संवेदनशील केन्द्रों पर अतिरिक्त सतर्कता के निर्देश

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:00 PM IST, Published Date : January 27, 2020/11:16 am IST

रायपुर । त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण का मतदान 28 जनवरी की सुबह सात बजे से शुरु होगा। 27 जिलों के 57 विकासखंडों के 4847 ग्राम पंचायत में चुनाव होंगे, यहां 12,572 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। संवेदनशील मतदान केन्द्रों की संख्या 3210 अति संवेदनशील केन्द्र 1,119 केन्द्र हैं। प्रत्येक केन्द्रों में 5 मतकर्मी और 1 सुरक्षाकर्मी तैनात रहेंगे, कुल 80 हजार मतकर्मियों की ड्युटी लगाई गई है।

ये भी पढ़ें- मन की बात : पीएम ने कहा पद्म-अवार्ड अब पब्लिक अवार्ड बन चुका, 34 हज…

पहले चरण में 61 लाख मतदाता मतदान करेंगे। इसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या – 30,85,320 महिला मतदाता – 30,88,835 तृतीय लिंग – 69 मतदाता हैं। .पंच पद के लिए 90,838 अभ्यर्थी, सरपंच पद के लिए 20,145 अभ्यर्थी, जनपद सदस्य के लिए 4,986 अभ्यर्थी, जिला पंचायत के लिए 807 अभ्यर्थी चुनाव लड़ रहें है। कुल 1,16,776 अभ्यर्थी चुनावी मैदान में हैं।

ये भी पढ़ें- दिल्‍ली विधानसभा चुनाव 2020 : विकासपुरी हैं दिल्ली की सबसे बड़ी विध…

पंच पद के लिए 29,657 सीटों पर निर्विरोध निर्वाचन हुए हैं, सरपंच पद के लिए 216 सीटों पर और जनपद पंचायत सदस्य के लिए 46 सीटों पर निर्विरोध निर्वाचन हुए हैं। रायपुर ब्लॉक के तिल्दा, आरंग, धरसींवा, अभनपुर विकासखंड में चुनाव होगा। निर्वाचन आयुक्त ने प्रेस कॉन्फेंस के जरिए जानकारी दी है कि बस्तर संभाग के 7 जिलों में सबसे अधिक अति संवेदनशील केन्द्र हैं वहां अतिरिक्त सुरक्षा बल के जवान तैनात किए गए हैं, यहां लगातार पेट्रोलिंग के निर्देश भी दिए हैं। यहां हेलीकॉप्टर से मतदान सामाग्री पहुंचाई जाएगी। मतदान के बाद ही मतगणना की प्रक्रिया शुरु कर दी जाएगी। स्थिति सामान्य रहने पर ही मतगणना होगी नहीं तो मतदान पेटियां सुरक्षित रखी जाएंगी दूसरे दिन मतगणना होगी। प्रथम चरण के मतदान के लिए – दंतेवाड़ा में 115, गरियाबंद में 134, बालेद में 132, बलरामपुर में 81, महासमूंद में 90, जशपुर में 70 अति सवेंदनशील मतदान केन्द्र घोषित किए गए हैं।