नई दिल्ली। देश के पांच राज्य असम, पश्चिम बंगाल, केरल, तमिलनाडु, पुडुचेरी में वोटिंग शुरू हो गई है। तीसरे चरण की वोटिंग में एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों से अपील कर रिकॉर्ड संख्या में मतदान की अपील की है।
Elections are taking place in Assam, Kerala, Puducherry, Tamil Nadu and West Bengal. I request the people in these places to vote in record numbers, particularly the young voters.
— Narendra Modi (@narendramodi) April 6, 2021
Read More News: Chhattisgarh Bijapur Naxal Attack: किसी ने खोया सपूत…तो उजड़ गई किसी की मांग…अर्थी उठते ही चित्कार उठा पूरा परिवार
बता दें कि प.बंगाल की 31, असम में 40 सीटों पर तीसरे चरण का मतदान सुबह 7 बजे से जारी है, जो शाम 6.30 बजे तक होगी। केरल में 140 विधानसभा सीटों पर वोटिंग हो रही है, वहीं तमिलनाडु और पुडुचेरी में पहले और आखिरी चरण के लिए मतदान हो रही है।
Read More News : CG Lockdown: दुर्ग में एक महीने के भीतर 100 कोरोना मरीजों की मौत, 15 हजार के करीब पहुंचा संक्रमितों
महिलाओं में दिख रहा उत्साह
गुवाहाटी में विधानसभा चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण से पहले मतदान केंद्र के बाहर महिला मतदाताओं की लंबी कतार नजर आ रही है।
केरल: राज्य विधानसभा चुनाव के लिए मतदान जारी है। तिरुवनंतपुरम के फोर्ट हाई स्कूल में लोग मतदान करने के लिए अपनी बारी का इंतजार करते हुए। #KeralaElections pic.twitter.com/j5Ca1vuaqd
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 6, 2021
Read More News : सीएम शिवराज सिंह 24 घंटे के लिए स्वास्थ्य आग्रह पर बैठेंगे, खुले आसमान के नीचे होगी कैबिनेट मंत्रियों से चर्चा
बंगाल में कई दिग्गज मैदान में
बंगाल में तीसरे चरण के दौरान बीजेपी के स्वप्न दासगुप्ता, टीएमसी के आशिमा पात्रा और सीपीएम के कांति गांगुली की सीटों पर मतदान जारी हैं। बंगाल में आज कुल 31 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान हो रहा है। वहीं दो मई को पता चलेगा कि प्रदेश की जनता ने किस पर अपना भरोसा जताया है।
Read More News : इस चोर का भी अलग टशन है! चुराता है सिर्फ स्टाइलिश और रेसिंग साइकिल, जानिए वजह