भोपाल: कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए सरकार ने कई प्रशासनिक कार्यों को आगामी आदेश तक के लिए रोक लगा दी है। इसी बीच राज्य निर्वाचन आयोग से बड़ी खबर सामने आई है। निर्वाचन आयोग ने नगरीय निकायों एवं पंचायतों की मतदाता सूची पुनरीक्षण काम को आगामी आदेश तक के लिए स्थगित कर दिया है। बताया जा रहा है कि चुनाव आयोग ने कोरोना संक्रमण को देखते हुए यह फैसला लिया है। इस बात की जानकारी राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव दुर्गविजय सिंह ने दी है।
Read More: सीएम बघेल आज रात 8 बजे लॉकडाउन के संबंध में जनता के नाम महत्वपूर्ण संदेश देंगे
मिली जानकारी के अनुसार आगामी दिनों में मध्यप्रदेश में नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव संपन्न होना था। चुनाव के मद्देनजर मतदाता सूची पुनरीक्षण का कार्य किया जा रहा था। लेकिन कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए आयोग ने वर्ष 2020 का कार्यक्रम आगामी आदेश तक के लिए स्थगित स्थगित कर दिया है।