रोहित की शानदार बल्लेबाजी के कायल हुए वीरेंद्र सहवाग, ट्वीट कर कहा- 'लगता है जैसे अपुनिच भगवान है' | Virender Sehwag tweet after win team india in third T20 Match- says Aisa lagta hai apunich Bhagwan hai !

रोहित की शानदार बल्लेबाजी के कायल हुए वीरेंद्र सहवाग, ट्वीट कर कहा- ‘लगता है जैसे अपुनिच भगवान है’

रोहित की शानदार बल्लेबाजी के कायल हुए वीरेंद्र सहवाग, ट्वीट कर कहा- 'लगता है जैसे अपुनिच भगवान है'

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:33 PM IST
,
Published Date: January 30, 2020 7:36 am IST

मुंबई: भारत और न्यूजीलैंड के बीच बुधवार को खेले गए तीसरे टी20 मैच में भारतीय ओपनर में रोहित शर्मा ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया को विराट जीत दिलाई है। इसके बाद से रोहित शर्मा की जमकर सराहना हो रही है। इसी कड़ी में टीम इंडिया के पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने ट्वीट कर रोहित शर्मा, मोहम्मद शामी सहित पूरी टीम इंडिया को बधाई दी है।

Read More: पूछताछ में शरजील ने कबूल की देश विरोधी बयान देने की बात, कहा- मामला दर्ज होने के बाद गांव में हो गया था अंडरग्राउंड

सहवाग ने लिखा- ऐसा लगता है जैसे अपुनिच भगवान है. ये लाइन रोहित शर्मा पर फिट बैठती है। उन्होंने असंभव को संभव कर दिखाया है। शमी ने चार गेंदों में दो रन जैसा अविश्सनीय प्रयास किया। यादगार है ये जीत। सहवाग के अलावा युवराज और वीवीएस लक्षमण ने भी टीम इंडिया की जीत पर ट्वीट किया।

Read More: जीत के बाद आभार रैली से अचानक गायब हुआ नवनिर्वाचित पंच, कुछ देर बाद कर ली खुदकुशी

बता दें कि मैच में टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 179/5 का स्कोर खड़ा किया था। जवाब में मोहम्मद शमी की धारदार गेंदबाजी के बूते टीम इंडिया ने कीवियों को भी इतने ही स्कोर में रोक दिया। स्कोर टाई होने के बाद मैच सुपर ओवर में गया। जहां पहले बल्लेबाजी करते हुए विलियमसन और गप्टिल ने 17 रन बनाए। छह गेंदों पर जीत के लिए भारत को 18 रन की जरूरत थी। रोहित शर्मा ने एक बार फिर ‘हिटमैन’ अवतार लेते हुए आखिरी दो गेंदों में दो छक्के लगाकर मैच भारत की झोली में डाल दिया।

Read More: बेटे पर किया चाकू से ताबड़तोड़ हमला, ग्लानि होने पर पिता ने लगाई फांसी