विराट ने धौनी के संन्यास को लेकर दिया ये बड़ा बयान, और कहा- नए खिलाड़ियों को देंगे मौका | virat kohli gives biggest statement about ms dhoni retirement, he said now new players will get chance in india cricket team

विराट ने धौनी के संन्यास को लेकर दिया ये बड़ा बयान, और कहा- नए खिलाड़ियों को देंगे मौका

विराट ने धौनी के संन्यास को लेकर दिया ये बड़ा बयान, और कहा- नए खिलाड़ियों को देंगे मौका

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:38 PM IST
,
Published Date: September 14, 2019 9:48 am IST

नई दिल्ली, जेएनएन। Virat Kohli Press Conference ahead India vs South Africa 1st T20 Match: टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने एमएस धौनी के संन्यास को लेकर बड़ा बयान दिया है। भारत बनाम साउथ अफ्रीका टी20 मैच से एक दिन पहले विराट कोहली ने धर्मशाला में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान कप्तान विराट कोहली ने कहा है कि भारतीय टीम अगली कुछ सीरीजों में नए खिलाड़ियों को मौका देगी।

read more: चालान कटने का टूटा सारा रिकॉर्ड, ट्रक मालिक को लगा साढ़े 6 लाख का जुर्माना

नए खिलाड़ियों को टीम देगी मौका

कप्तान विराट कोहली ने इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया है कि भारतीय टीम अगली 4-5 सीरीजों में नए खिलाड़ियों को मौका देगी। टी20 वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए अगली कुछ सीरीज में टीम में नए चेहरे दिखेंगे। घरेलू मैच और आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करने वालों को भारतीय सीनियर टीम में मौका दिया जाएगा। इसका कारण ये है कि हम आगामी टी-20 विश्व कप के लिए बेहतर टीम तैयार कर रहे हैं।

read more: नक्सलियों ने मिड डे मील में अंडा दिए जाने का किया समर्थन, बीजेपी को बताया गरीबों से नफरत करने वाली पार्टी

संन्यास का फैसला धौनी का निजी निर्णय होगा

वहीं, जब कप्तान विराट कोहली से महेंद्र सिंह धौनी के सन्यास को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, संन्यास की बात है तो ये उनका निजी निर्णय होगा, लेकिन हम ये जानते हैं कि उनका अनुभव हमेशा टीम के काम आता है। विराट ने बताया कि वे घर पर बैठे हुए थे बिना कुछ सोचे उन्होंने फोटो पोस्ट कर दिया था। बता दें कि धौनी वर्ल्ड कप 2019 के बाद से ही टीम से बाहर हैं। वेस्टइंडीज दौरे के बाद वे साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज में भी नज़र नहीं आएंगे। 

ये भी पढ़ें: सीएम करेंगे अंतर्राष्ट्रीय क्रेता-विक्रेता सम्मेलन का शुभारंभ, कार्यक्रम में 19 देशों के कारोबारी करेंगे शिरकत

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला रविवार 15 सितंबर को हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला स्थित हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा। इसके बाद दूसरा टी20 मैच मोहाली और तीसरा मैच बेंगलुरु में खेला जाएगा। इसके बाद तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है, जो 2 अक्टूबर से शुरू होगी।

ये भी पढ़ें: मुख्यमंत्री ने हिंदी दिवस पर दी शुभकामनाएं, कहा- भाषा के दर्जे से ऊपर ये हमारी संस्कृति 

 
Flowers