दमोह। मध्यप्रदेश के दमोह में कोरोना का संक्रमण बढ़ता जा रहा है। इसकी वजह ये है कि लोग संक्रमण से बचने के लिए नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं। सोशल डिस्टेंसिंग तो दूर की बात है कई लोग मास्क तक नहीं लगा रहे हैं। अब पुलिस लोगों को मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए सड़कों पर उतरी है।
ये भी पढ़ें: अंतर्राज्यीय शराब और गांजा तस्कर गिरोह के सरगना समेत 6 आरोपी गिरफ्तार, 4 कट्टा 96 किलो गांजा समेत…
रविवार सुबह इसी मुहिम में पुलिस जब बाजार में गश्त कर रही थी, उसी दौरान एक युवक बिना मास्क के बाजार में खरीदारी करते दिखा। पुलिस ने युवक से जैसे ही बिना मास्क के घूमने पर जुर्माने की बात कही तो उसने अपने बैग में से पत्नी के लिए खरीदा ‘पेटीकोट'(साया) नाड़े से बांध लिया। युवक को ऐसा करते देख पुलिसकर्मी भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए।
ये भी पढ़ें: साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने कहा, पाठ करने से बढ़ता है इम्यून सिस्टम..वा…