पति बोला 'दिल चीर के देख तेरा ही नाम होगा', चाकू लेकर पीछे पड़ गई पत्नी, गुहार लगाकर बोला- मुझे मेरी पत्नी से बचा लो | viral video dil chir ke dekh tera hi nam hoga after this now wife try to kill husband

पति बोला ‘दिल चीर के देख तेरा ही नाम होगा’, चाकू लेकर पीछे पड़ गई पत्नी, गुहार लगाकर बोला- मुझे मेरी पत्नी से बचा लो

पति बोला 'दिल चीर के देख तेरा ही नाम होगा', चाकू लेकर पीछे पड़ गई पत्नी, गुहार लगाकर बोला- मुझे मेरी पत्नी से बचा लो

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:51 PM IST
,
Published Date: June 18, 2021 11:55 am IST

आगरा: कहते हैं कि पत्नी को उनके लिए प्यारी बातें करना अच्छा लगता है। पति के मुंह से प्यार भरी बातें सुनकर पत्नी अपना सब कुछ भूल जाती है। लेकिन एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे जानकर आप हैरान रह जाएंगे। दरअसल पत्नी ने पति से पूछ लिया कि तुम मेरे से कितना प्यार करते हो, तो जवाब में पति ने भी दिलफेंक अंदाज में कह दिया ‘दिल चीर के देख तेरा ही नाम होगा’, लेकिन ये बात कहना पति के लिए भारी पड़ गया। अब पत्नी चाकू लेकर पीछे पड़ गई है और पति खुद को बचाने के लिए सड़कों पर भाग रहा है।

Read More: 7th pay commission: हजारों शिक्षकों को मिला बड़ा तोहफा, जीत ली ये लड़ाई.. रिटायरमेंट के बाद पाएंगे ये लाभ.. आदेश जारी

दरसअल, विकास पांडेय नाम के व्यक्ति ने अपने ट्विटर हैंडल पर 57 सेकेंड का वीडियो ट्वीट किया है। इस वीडियो में एक दाढ़ी वाला व्यक्ति हाईवे पर भागता दिख रहा है। वह व्यक्ति कह रहा है कि मुझे बचा लीजिए दोस्तों। मेरी बीवी मेरे पीछे पड़ी है। मेरी जान के लाले पड़े हुए हैं। मैं भाग आया हूं आगरा से बाहर। हाईवे पर भाग रहा हूं दोस्तो। मेरी बीवी मेरे पीछे पड़ी है। कल घर पर ऐसे ही बैठे हुए थे। मेरी बीवी ने मजाक में पूछ दिया कि मुझे कितना प्यार करते हो? मैं समझ नहीं पाया। मैंने बोल दिया कि दिल चीर कर देख तेरा ही नाम होगा। इसके बाद से वह चाकू लेकर पीछे पड़ी है। वह दिल चीरकर देखना चाहती है कि मैं उससे कितना प्यार करता हूं। मुझे बचा लीजिए दोस्तों।

ead More: पीएम मोदी की लोकप्रियता के सामने कहीं नहीं टिकते ‘जो बाइडन’ और ‘बोरिस जॉनसन’, अब भी हैं दुनिया के सबसे अधिक स्वीकार्य Rनेता

पत्नी से बचने के लिए भाग रहे पति का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। लोग लगातार इसे देख रहे हैं और लाइक के साथ रिट्वीट कर रहे हैं। कुछ लोगों का कहना है कि यह फनी वीडियो है। इसे एक स्थान पर खड़े होकर ही कॉमेडी के लिए बनाया गया है। जबकि कुछ लोग वीडियो में दिख रहे व्यक्ति के चेहरे के भाव देखकर उसके पीड़ित होने का अंदाजा लगा रहे हैं।

Read More: पति ने एसिड पिलाकर ले ली नवविवाहिता की जान ! नाराज परिजनों ने शव लेकर किया DIG ऑफिस का घेराव, पुलिस करेगी आरोपों की जांच