टीआई पिता को खाना खाते दूर से देख रही बच्ची की फोटो वायरल, कोरोना खतरे से घर के अंदर नहीं जा पा रहे पुलिसकर्मी | Viral photo of a girl watching TI's father eating food remotely Policemen are unable to enter the house due to corona danger

टीआई पिता को खाना खाते दूर से देख रही बच्ची की फोटो वायरल, कोरोना खतरे से घर के अंदर नहीं जा पा रहे पुलिसकर्मी

टीआई पिता को खाना खाते दूर से देख रही बच्ची की फोटो वायरल, कोरोना खतरे से घर के अंदर नहीं जा पा रहे पुलिसकर्मी

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:01 PM IST
,
Published Date: April 5, 2020 2:10 am IST

इंदौर। तुकोगंज थाने के टीआई का सोशल मीडिया पर फोटो वायरल हो रहा है। टीआई निर्मल श्रीवास का घर की दहलीज पर बैठकर खाना खा रहे और उनकी छोटी सी बच्ची पिता को दूर से ही निहार रही है। बच्ची का इस तरह देखते देखते हुए फोटो वायरल हुआ है। वहीं टीआई भी बच्ची क प्यार से देख रहे हैं।

ये भी पढ़ें- कोरोना के जंग में रूस की चीन ने किया मदद, मेडिकल मास्‍क, प्रोटेक्‍ट…

बीते कई दिनों से तोकोगंज थाना के टीआई घर नहीं जा पाएं हैं। इंदौर में बढ़ते कोरोना प्रकोप के चलते पुलिसकर्मी 24 घंटे ड्यूटी पर तैनात है।

ये भी पढ़ें- तबलीगी जमात में शामिल हुए 41 हजार लोगों की तलाश जारी, पाकिस्तान के …

तुकोगंज थाना के टीआई भी कानून व्यवस्था को संभालने के मद्देनजर घर नहीं जा पा रहे हैं। उनके इस समर्पण की लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं। .