जबलपुर: पूर्व मंत्री लखन लखन घनघोरिया के कार्यालय में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब किसी ने पूर्व मंत्री द्वारा पैसे बांटने की अफवाह फैला दी थी। यह अफवाह पूरे शहर में आग की तरह फैल गई। इसके बाद सैकड़ों महिलाएं अपना दस्तावेज लेकर लखन घनघोरिया के कार्यालय बाहर जमा हो गईं। लेकिन जब उन्हें पता चला कि पैसे बांटे ही नहीं जा रहे तो अफरातफरी मच गई। इसके बाद वहां मौजूद अधिकारियों ने महिलाओं को कार्यालय से बाहर भेजा।
Read More: विष्णुदेव साय होंगे छत्तीसगढ़ भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष, जेपी नड्डा ने किया ऐलान
मिली जानकारी के अनुसार किसी ने पूर्व मंत्री लखन घनघोरिया द्वारा पैसे बांटे जाने की अफवाह फैला दी थी। इसके शहर की महिलाएं जरूरी दस्तावेज, पहचान पत्र और आधार कार्ड लेकर उनके कार्यालय में पहुंच गईं। लेकिन वहां मौजूद लखन घनघोरिया के स्टाफ ने पैसा बांटने की बात से इनकार किया।
वहीं, भीड़ जमा होने की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने महिलाओं को कार्यालय से बाहर भेजा। बताया गया कि महिलाएं सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों को उल्लंघन कर रही थी।