भोपाल: आगामी दिनों में प्रदेश की 27 विधानसभा सीटों में होने वाले उपचुनाव को लेकर सियासी गलियारों में घमासान मचा हुआ है। राजनीतिक दलों के नेता लगातार अपने क्षेत्र का दौरा कर मतदाताओं को अपने पक्ष में वोट करने की अपील कर रहे हैं। इसी बीच सोशल मीडिया पर कांग्रेस उम्मीदवारों की लिस्ट वायरल होने लगी है। लेकिन इस वायरल लिस्ट को कांग्रेस पार्टी ने फर्जी करार दिया है।
मध्यप्रदेश कांग्रेस ने अपने अधिकारिक ट्विटर एकाउंट पर ट्वीट कर लिखा है कि सोशल मीडिया एवं कुछ मीडिया चैनलों में चल रही कांग्रेस प्रत्याशियों की दूसरी सूची भ्रामक एक असत्य है। अभी तक उपचुनावों के लिये कांग्रेस के 15 प्रत्याशियों की केवल एक सूची ही जारी हुई है।
सोशल मीडिया एवं कुछ मीडिया चैनलों में चल रही कांग्रेस प्रत्याशियों की दूसरी सूची भ्रामक एक असत्य है।
अभी तक उपचुनावों के लिये कांग्रेस के 15 प्रत्याशियों की केवल एक सूची ही जारी हुई है।
— MP Congress (@INCMP) September 22, 2020