ग्वालियर: मध्यप्रदेश में उपचुनाव के ऐलान से पहले ही सियासी गलियारों में सरगर्मी बढ़ी हुई है। पक्ष और विपक्ष के नेता एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाने में लगे हुए हैं। इसी बीच बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया का एक ऑडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।
इस वायरल ऑडियो को लेकर कांग्रेस ने ग्वालियर रेंज के आईजी से एफआईआर दर्ज करने की मांग की है, साथ ही एसआईटी जांच कराने की मांग की है। मामले में कांग्रेस प्रवक्ता केके मिश्रा ने शिकायत दर्ज कराई है।
मिली जानकारी के वायरल में ज्योतिरादित्य सिंधिया एक महिला से बात कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि ऑडियो में सिंधिया अशोकनगर जिले की महिला से बात कर रहे हैं। इस ऑडियो में महिला टिकट के लिए 50 लाख रुपए देने की बात कह रही है। वहीं सिंधिया ने अपने पीए पारशर को पैसे देने की बात कही है।