सिवनी: मध्यप्रदेश में 28 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए तारिखों का ऐलान हो चुका है। तारिखों के ऐलान होने के साथ ही प्रदेश के सियासी गलियारों में सरगर्मी चरम पर है। वहीं दूसरी ओर नेताओं की बयानबाजी का दौर भी शुरू हो गया है, लगातार नेता एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं। साथ ही सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो और फोटो का दौर भी शुरू हो चुका है। इसी कड़ी में मंत्री बिसहुलाल सिंह का वीडियो वायरल होने लगा है। वायरल वीडियो में वे नोट बांटते हुए दिखाई दे रहे हैं। हालांकि अभी ये स्पष्ट नहीं हो पाया है कि ये वीडियो कहां की है।
वहीं, दूसरी ओर खंडवा के मंधाता से संभावित भाजपा विधानसभा प्रत्याशी नारायण पटेल का वीडियो भी वायरल हो रहा है। वीडियो में नारायण पटेल हाथ का पंजा दिखाते हुए बोले- जैसे ही आप मतदान करने जाएं, तो उसमें सीधे पंजा ही दिखना चाहिए। कांग्रेस को ही वोट डालना है। लोग जोर-जोर से हंसने लगे। इतना कहते ही उन्हें अपनी गलती का एहसास हो गया और उन्होंने बगल में बैठे एक व्यक्ति से बात की। अरे पंजा नहीं फूल दिखना चाहिए। वह भी हंसते हुए बोले अरे अरे माफी चाहता हूं। गलती हो गई। पंजा नहीं फूल दिखना चाहिए। उन्होंने अपने दिमाग की तरफ हाथ करते हुए कहा अरे कंप्यूटर में फिट है क्या करें।