रायपुर। सस्ती सब्जी के लालच में रायपुर के थोक सब्जी बाजारों में सोशल डिस्टेंसिंग के नियम का जमकर उल्लघंन हो रहा है, साइंस कालेज मैदान में लगने वाले बाजार को रावण भाठा शिफ्ट कर दिया गया है पर यहां थोक व्यापारियों के अलावा हजारों की संख्या में चिल्हर विक्रेता और स्थानीय लोग सब्जी खरीदने पहुंच रहे हैं।
ये भी पढ़ें:बिजली बिल उपभोक्ता ध्यान दें, 30 अप्रैल तक करना होगा औसत बिल का भुगतान
बाजारों में खचा-खच भीड़ के बीच लोग सब्जी खरीद रहे हैं, चौंकाने वाली बात यह है कि जिन पुलिस और निगम के कर्मचारियों को भीड़ नियंत्रित करने की जिम्मेदारी दी गई है उनमें से ज्यादातर अपनी ड्यूटी करना छोड़ या तो सब्जी खरीदते या गाड़ी में बैठे हुए दिखाई दिए।
ये भी पढ़ें: इंदौर में फिर बढ़े 22 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज, 11 सौ सेंपल भेजे गए द…
निराशाजनक बता यह है कि बार-बार मुख्यमंत्री की अपील करने के बाद भी लोग अपनी जिम्मेदारी नहीं समझ रहे हैं और सस्ती सब्जी के लालच में अपनी जान और समाज को खतरे में डालकर बाजारों में भीड़ लगा रहे हैं।
ये भी पढ़ें: होशंगाबाद में 5 नए कोरोना पॉजिटिव, कुल मरीजों की संख्या 15
Saurabh Sharma Raid Case : सौरभ शर्मा की जान को…
3 hours ago