रायपुर: देश में रेलवे पटरियों की चोरी करने वाले गैंग के शातिर मास्टरमाइंड विनोद मराठा ने शुक्रवार को पूछताछ के दौरान बड़ा खुलासा किया है। विनोद मराठा ने आरपीएफ के अधिकारियों को बताया कि बालाघाट और जबलपुर के बीच बिछ रही बड़ी लाइन की 9 हजार मीटर पटरियों को चोरी कर रायपुर के सिलतरा स्थित दो फैक्ट्रियों को बेचा गया था। विनोद ने फैक्ट्रियों से पटरियों की डील 4 करोड़ रुपए में की थी। वहीं, विनोद ने यह भी बताया कि चोरी की पटरियों को फैक्ट्री में पानी की टंकियों में छिपाया गया था। फिलहाल आरपीएफ की टीम आरोपी विनोद मराठा से पूछताछ कर रही है। माना जा रहा है कि आरोपी कई और बड़े खुलासे कर सकता है।
मिली जानकारी के अनुसार शातिर मास्टरमाइंड विनोद मराठा ने 9 हजार मीटर रेल पटरियों की चोरी कर छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के सिलतरा स्थित इस्पात इंडिया और हिंदुस्तान क्वाइल लिमिटेड को बेचा था। बता दें कि बीते दिनो आरपीएफ की टीम ने फैक्ट्रियों में दबिश देकर लगभग 4 करोड़ रुपए की रेल पटरियां बरामद की थी। इस दौरान पुलिस ने रेल पटरियों की चोरी करने वाले मास्टरमाइंड विनोद मराठा को भी धर दबोचा था।
गौरतलब है कि रेलवे विनोद माराठा और उसके गिरोह से तंग आ चुकी थी। इसके बाद रेलवे ने 4 प्रमुख शहरों नागपुर, रायपुर, दुर्ग और बिलासपुर के आरपीएफ के जवानों की टीम को विनोद मराठा की तलाश में लगाया था। इसके बाद आरपीएफ की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आरोपी विनोद मराठा को धर दबोचा था।
Follow us on your favorite platform: