ग्रामीणों ने अस्थाई आइसोलेशन वार्ड हटाने दिया धरना, तहसीलदार के आश्वासन पर स्थगित किया आंदोलन | Villagers picket to remove temporary isolation ward Movement ended on Tehsildar's assurance

ग्रामीणों ने अस्थाई आइसोलेशन वार्ड हटाने दिया धरना, तहसीलदार के आश्वासन पर स्थगित किया आंदोलन

ग्रामीणों ने अस्थाई आइसोलेशन वार्ड हटाने दिया धरना, तहसीलदार के आश्वासन पर स्थगित किया आंदोलन

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:01 PM IST
,
Published Date: March 18, 2020 1:28 am IST

रायपुर । नवा रायपुर के निमोरा स्थित डाकुर प्यारेलाल राज्य पंचायत एवं ग्रामीण विकास संस्थान में बनाए गए कोरोना वायरस के संदिग्धों को रखने के लिए बनाए अस्थायी आइसोलेशन वार्ड के विरोध में बडी संख्या में ग्रामीणों ने विरोध स्वरूप धरना प्रदर्शन किया। देर रात तक चले विरोध प्रदर्शन में ग्रामीणो ने मांग रखी है कि यहां बनाए गए आस्थायी आईसोलेशन वार्ड को हटाया जाए

ये भी पढ़ें- क्या फिर से टलेगी निर्भया के दोषियों की फांसी? आरोपी अक्षय ठाकुर की…

ग्रामीणों का कहना है कि कोरोना संदिग्धों की वजह से गांव में भी कोरोना वायरस फैल सकता है। शाम 6 बजे से संस्थान के सामने धरने पर बैठे बड़ी संख्या में गांव के बुजुर्ग,पुरूष,महिला समेत बच्चे शामिल थे। ग्रामीणों की मांग थी कि प्रशासन द्वारा बनाये गये इस अस्थायी आईसोलेशन वार्ड को तत्काल हटाया जाए, नहीं ग्रामीण यही बैठकर रात गुजारेंगे।

ये भी पढ़ें- पूर्व चीफ जस्टिस रंजन गोगोई मीडिया से बोले, ‘शपथ लेने दीजिए ​फिर वि…

मामला तूल पकड़ता देख देर रात अभनपुर के तहसीलदार शशिकांत कुर्रे ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को समझाइश दी। कु्र्रे ने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि यहां कोई संदिग्ध मरीज यहां नहीं लाया जाएगा। सुबह प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक का लिखित आश्वासन देने के बाद ग्रामीणों ने धरना रातभर के लिए स्थागित किया।

Follow Us

Follow us on your favorite platform: