बिजली बिल न पटाने पर कनेक्शन काटने गए कर्मचारियों को ग्रामीणों ने बनाया बंधक, मारपीट कर वापस जुड़वाया कनेक्शन, 5 गिरफ्तार | Villagers made connections to cut off electricity bills, villagers made hostage, beaten and got back connections, 5 arrested

बिजली बिल न पटाने पर कनेक्शन काटने गए कर्मचारियों को ग्रामीणों ने बनाया बंधक, मारपीट कर वापस जुड़वाया कनेक्शन, 5 गिरफ्तार

बिजली बिल न पटाने पर कनेक्शन काटने गए कर्मचारियों को ग्रामीणों ने बनाया बंधक, मारपीट कर वापस जुड़वाया कनेक्शन, 5 गिरफ्तार

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:32 PM IST
,
Published Date: November 9, 2019 1:29 pm IST

बलौदाबाजार। जिले में एक चौकाने वाला मामला सामने आया है, जहाँ बिजली का बिल ना पटाने वाले ग्राहकों का जब बिजली विभाग के कर्मचारी कनेक्शन काटने गए तो उनका वाहन में तोड़फोड़ कर बंधक बनाया गया और मारपीट भी किया गया । साथ ही दबंगों ने वापस जबरदस्ती कनेक्शन जुड़वा लिया, जिसकी सूचना मिलने पर पलारी पुलिस मौके पर पहुँच कर्मचारियों को छुड़वाया गया और इस मामले में 5 लोगों को गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया।

यह भी पढ़ें —अयोध्या में रामराज, कौमी एकता की पेश की गई मिसाल, मदरसे में हुआ सदभावना मिलन कार्यक्रम

घटना बलौदाबाजार जिले के पलारी थाने के खैरी गांव का है जहां 5 लोगों को बिजली विभाग के कर्मचारियों को बंधक बनाकर मारपीट मारने के जुर्म में गिरफ्तार किया गया है। घटना तब की है जब पलारी थाने के खैरी गांव में बिजली विभाग के कर्मचारी बिजली बिल भुगतान न करने वाले ग्राहकों के कनेक्शन काट वापस लौट रहे थे। उसी समय कर्मचारियों के वाहन को रोक तोड़फोड़ किया गया फिर उनको बंधक बना कर उनसे मारपीट भी किया गया और जबरदस्ती कटे हुए कनेक्शन को वापस भी जुड़वा लिया।

यह भी पढ़ें — टीचर की अश्लील वीडियो बनाकर मांगा 1 लाख, डिमांड पूरा नहीं हुआ तो कर…

इस बीच बंधक बनाए कर्मचारी में से एक ने किसी तरह इन सब की सूचना बिजली आफिस पलारी में दी, जिसके बाद बिजली विभाग के कर्मचारी पलारी पुलिस सहित गांव रवाना हुए और वहां बंधक बनाए कर्मियों को छुड़वाया गया और 5 लोगों के खिलाफ बंधक बनाकर मारपीट करने के जुर्म में गिरफ्तार किया गया। सभी आरोपियों के खिलाफ मामला कायम कर न्यायालय के सामने प्रस्तुत किया गया है।

यह भी पढ़ें — अयोध्या में रामराज – इस जिले में अलर्ट, प्रशासन ने 11 नवंबर के अवका…

<iframe width=”892″ height=”502″ src=”https://www.youtube.com/embed/FlAzaaoIrmI” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>

 
Flowers