कोरिया। जिले के भरतपुर इलाके में पिछले कुछ दिनों से घूम रहा सात हाथियों का दल सोमवार की रात को मनेन्द्रगढ़ इलाके के अमृतधारा नामक गाँव में जा पहुँचा। जंगलों से घिरे हुए अमृतधारा गांव में दस घर हैं । इलाके में हाथियों के आमद होने की सूचना वन विभाग को मिलने पर वह शाम से ही यहाँ नजर बनाए हुए था और ग्रामीणों को समझाइश दे रहा था।
ये भी पढ़ें — जेल में बंद कैदियों के बीच खूनी संघर्ष, एक कैदी गंभीर हाल में पहुंचा अस्पताल, जेल प्रबंधन ने साधी चुप्पी
हाथियों का दल ग्रामीणों के मकान की ओर मकई की फसल खाते हुए बढ़ रहा था । तभी अमले ने सही समय पर आकर ग्रामीणों को परिवार सहित घर से कुछ दूरी पर बने वन विभाग के विश्राम गृह में रुकवाया। सभी ग्रामीण महिलाएं और बच्चों के जान की सुरक्षा को देखते हुए बिहारपुर रेंज के रेंजर और उनके स्टाफ के द्वारा ग्रामीणों को विश्राम गृह में रुकवाया गया। इसके पहले हाथियों के अमृतधारा में होने के चलते सभी दहशत में थे ।
ये भी पढ़ें — कॉलेज की प्राचार्य ने NSUI कार्यकर्ताओं को दी धमकी, कहा- कोई माई का लाल मुझे नहीं रोक सकता, सीएम से कर दो शिकायत
बता दें कि कोरिया जिले में हाथियों की चहल कदमी समय समय पर होती रही है, इसी हाथी दल के द्वारा जनहानि भी की गई है। हाल में भरतपुर इलाके में दल ने फसलों को नुकसान पहुंचाया है। वहीं इलाके के विधायक गुलाब कमरो ने वन विभाग को ग्रामीणों की सुरक्षा को लेकर निर्देश भी दिये हैं।
<iframe width=”658″ height=”370″ src=”https://www.youtube.com/embed/yRPOLdLLkQk” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>