विकास दुबे के पिता ने एनकाउंटर को ठहराया सही, बोले-हमारी कहा मानता, तो आज इस दशा को प्राप्त नहीं होता | Vikas Dubey's father said that the encounter was right

विकास दुबे के पिता ने एनकाउंटर को ठहराया सही, बोले-हमारी कहा मानता, तो आज इस दशा को प्राप्त नहीं होता

विकास दुबे के पिता ने एनकाउंटर को ठहराया सही, बोले-हमारी कहा मानता, तो आज इस दशा को प्राप्त नहीं होता

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:06 PM IST
,
Published Date: July 11, 2020 4:21 am IST

नई दिल्ली। गैंगस्टर विकास दुबे के बुजुर्ग पिता को जब किसी ने बताया कि उसका बेटा एनकाउंटर में मारा गया है। पिता ने पुलिस की कार्रवाई को सही ठहराया है। विकास के पिता को जब घटना का पता चला तो पिता कहते हैं कि “हमें किसी ने बताया कि हमारा बेटा मारा गया है हमने कहा ठीक किया गया। 

पढ़ें- पाकिस्तान को बड़ा झटका, यूरोप के बाद अमेरिका ने भी पाक एयरलाइंस पर …

पढ़ें- कार नहीं पलटी, सरकार पलटने से बचाई गई- अखिलेश यादव

पिता से जब सवाल किया गया कि क्या आप अपने बेटे के अंतिम संस्कार पर जाएंगे? तो पिता का जवाब था कि मैं उसके अंतिम संस्कार पर क्यों जाऊं। हमारा कहा वो मानता तो आज इस दशा को क्यों प्राप्त होता। उसने हमारी कभी मदद नहीं की”

पढ़ें- गाड़ी पलटने के बाद पिस्टल छीनकर भाग रहा था गैंगस्टर, पुलिस ने किया …

आपको बता दें कानपुर में 1 डीएसपी रैंक के अफसर सहित 3 एसआई और 4 सिपाही सहित 8 पुलिसकर्मियों का हत्यारा विकास दुबे को पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया है। विकास का शुक्रवार को ही अंतिम संस्कार भी कर दिया गया। 

 

 
Flowers