भोपाल । मध्यप्रदेश की आंगनबाड़ियों में बच्चों के लिए सरकार एक बार फिर पोषक तत्वों में अंडा परोसेगी। कुपोपण दूर करने के लिये सरकार आदिवासी इलाकों से इस कदम की शुरुआत करेगी। महिला और बाल विकास मंत्रालय ने आंगनबाड़ियों में अंडे खिलाने की योजना को अंतिम रूप दे दिया है। शुरुआती तौर पर इसे आदिवासी इलाकों के आंगनबाड़ियों में इस योजना की शुरुआत होगी। उसके बाद परिणाम आने के बाद इसे बाकी की आंगनबाड़ियों में भी बांटने की योजना पर विचार किया जाएगा। महिला एवं बाल विकास मंत्री इसे कुपोपण दूर करने की दिशा में उठाया गया बड़ा कदम मान रही हैं।
ये भी पढ़ें- EPFO ने अंशधारकों को दी चेतावनी, भूलकर भी की ये गलती तो पीएफ खाते स…
प्रदेश में करीब एक लाख से ज्यादा आंगनबाड़ी केंद्र है। इन केंद्रों में अस्सी लाख से ज्यादा बच्चों को पोषण आहार दिया जाता है। पोषक तत्वों के लिए राज्य सरकार 5 हजार करोड रुपये का बजट विभाग को जारी करता है. जिसमें से 1517 करोड रूपये आहार पर खर्च किया जाता है। अंडे खिलाने की योजना से 80-90 करोड़ का बजट और बढ़ेगा मगर सरकार इस कदम को आगे बढाने जा रही है।
ये भी पढ़ें- शिवसेना के बगैर भी बीजेपी बना सकती है सरकार, बीजेपी नही बांटेगी सीए…
विपक्षी दल बीजेपी राज्य सरकार के इस फैसले का विरोध कर रही है। बीजेपी का कहना है कि सरकार इस पर दोबारा विचार करें। इस मुद्दे को लेकर बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने राज्य सरकार को चुनौती दी है। विजयवर्गीय का कहा है कि बीजेपी किसी भी सूरत में बच्चों को मांसाहारी नहीं होने देंगी। धर्म के साथ और लोगों की आस्था से खिलवाड़ नहीं होना चाहिए
ये भी पढ़ें- सौतेले पिता ने नाबालिग बच्ची से किया दुष्कर्म, पोक्सो एक्ट में कार्…
वहीं कैलाश विजयवर्गीय ने महाराष्ट्र में सत्ता के लिए जारी घमासान पर अपनी राय व्यक्त की है। विजयवर्गीय ने कहा कि महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस की मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे।
<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/yWskeRONzs8″ frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>