सीएम हाउस घेरने निकले विद्यामितानों को पुलिस ने लाखेनगर चौक पर रोका, विद्यामितानों ने कांग्रेस पर लगाया वादाखिलाफी का आरोप | Vidyamitans who came out to encircle the CM house were stopped by the police at Lakhnagar Chowk

सीएम हाउस घेरने निकले विद्यामितानों को पुलिस ने लाखेनगर चौक पर रोका, विद्यामितानों ने कांग्रेस पर लगाया वादाखिलाफी का आरोप

सीएम हाउस घेरने निकले विद्यामितानों को पुलिस ने लाखेनगर चौक पर रोका, विद्यामितानों ने कांग्रेस पर लगाया वादाखिलाफी का आरोप

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:47 PM IST
,
Published Date: October 13, 2019 2:52 pm IST

रायपुर। सीएम हाउस घेरने निकले विद्यामितानों को पुलिस ने लाखेनगर चौक पर ही रोक लिया। ये विद्यामितान नियमितीकरण और नौकरी से बहाली के लिए सरकार से मांग को लेकर मुख्यमंत्री निवास जा रहे थे। इस रैली के लिए प्रदेशभर से विद्यामितान रायपुर पहुंचे थे। लेकिन पुलिस ने इन्हें चौक से आगे नही जाने दिया। तहसीलदार अमित बेक ने इनसे ज्ञापन लिया और शासन को भेजने का आश्वासन दिया।

यह भी पढ़ें — सीएम कल जाएंगे महाराष्ट्र के दौरे पर, विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के लिए करेंगे प्रचार

इधर विद्यामितानों का कहना है कि पिछले साल जब उन्होंने आंदोलन किया था तो कांग्रेस के तमाम नेता उनके पास आए थे और नियमितिकरण का वादा किया था। अब सरकार बदलने के बाद उन्होंने शिक्षा से ठेका प्रथा तो हटा दिया लेकिन अतिथि शिक्षक बना स्कूल की समिति में डाल दिया। स्थानीय लोगों की मनमानी से इनकी नौकरी जा रही है।

यह भी पढ़ें — शराबबंदी की मांग पर अनोखा विरोध, जेसीसीजे नेता मंत्रियों को सौंपेगे…

<iframe width=”892″ height=”502″ src=”https://www.youtube.com/embed/tHaCi8jYQWc” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>

 

 
Flowers