विदिशा हादसा : कुएं में गिरे लोगों का रेस्क्यू जारी, मंत्री विश्वास सारंग घटनास्थल पर मौजूद, CM शिवराज कर रहे रेस्क्यू ऑपरेशन की निगरानी | Vidisha accident: Rescue of people who fell in the well continues Minister Vishwas Sarang present at the spot CM Shivraj is monitoring the rescue operation

विदिशा हादसा : कुएं में गिरे लोगों का रेस्क्यू जारी, मंत्री विश्वास सारंग घटनास्थल पर मौजूद, CM शिवराज कर रहे रेस्क्यू ऑपरेशन की निगरानी

विदिशा हादसा : कुएं में गिरे लोगों का रेस्क्यू जारी, मंत्री विश्वास सारंग घटनास्थल पर मौजूद, CM शिवराज कर रहे रेस्क्यू ऑपरेशन की निगरानी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:07 PM IST, Published Date : July 15, 2021/6:33 pm IST

विदिशा। गंजबासौदा थाना क्षेत्र में एक अप्रत्याशित घटना में कुएं में गिरी एक बच्चे को बचाने के प्रयास में 20 से अधिक लोग  कुएं में गिर गए हैं। स्थानीय लोगों की मानें तो 24 से अधिक लोग कुएं में गिरे हैं।  वहीं हादसे पर CM शिवराज सिंह चौहान का बयान सामने आया है। विदिशा में हुए हादसे को लेकर सीएम ने कहा कि घटना दुर्भाग्यपूर्ण है, मैंने भोपाल से NDRF, SDRF की टीम मौके पर रवाना कर दी है। कलेक्टर एसपी मौके पर हैं। 
IG, DIG भी मौके पर मौजूद हैं । सीएम ने कहा कि मेरी CS और DGP से चर्चा हुई है। रेस्क्यू के लिए आवश्यक उपकरण मशीन भेजे गए हैं।

ये भी पढ़ें- 7th pay commission latest news on DA 2021 : केंद्र के बाद अब राज्य .

राहत और बचाव कार्य जारी है। मैंने विदिशा को ही कंट्रोल रूम बना लिया है । मैं यहीं से नजर रख रहा हूं। बता दें कि सीएम शिवराज विदिशा में ही मौजूद हैं। सीएम भी घटनस्थल पर पहुंच सकते हैं। वहीं विदिशा के प्रभारमी मंत्री विश्वास सांरग मौके पर पहुंचे हैं। उनकी देखरेख में sdrf टीम बचाव कार्य में लगी हुई है। 
ये भी पढ़ें- सुखद खबर : प्रदेश में कोरोना से आज एक भी मौत नहीं, इतने लोगों को लग…

बता दें कि हादसे का शिकार हुए सभी लोग बच्ची को कुएं से निकालने का प्रयास कर रहे थे। कुएं की मिट्टी के धसकने से गंभीर हादसा हुआ है। जानकारी के मुताबिक 10 घायलों को कुएं से निकाला गया है। मौके पर प्रशासन और पुलिस टीम मौजूद है। कुएं में गिरे लोगों का रेस्क्यू किया जा रहा है। खबर लिखे जाने तक 13 लोगों को कुएं से निकाला गया है।   जानकारी के मुताबिक कुएं के ऊपर की छत टूटने से ये हादसा हुआ है।