छात्र ने हाथ में ईंट लेकर कहा.. तूने मेरी जिंदगी खराब कर दी..टिक-टॉक में वीडियो वायरल होने के बाद स्कूल प्रबंधन ने लगाई ये पाबंदी | Video of school in Tiktok, student got this punishment

छात्र ने हाथ में ईंट लेकर कहा.. तूने मेरी जिंदगी खराब कर दी..टिक-टॉक में वीडियो वायरल होने के बाद स्कूल प्रबंधन ने लगाई ये पाबंदी

छात्र ने हाथ में ईंट लेकर कहा.. तूने मेरी जिंदगी खराब कर दी..टिक-टॉक में वीडियो वायरल होने के बाद स्कूल प्रबंधन ने लगाई ये पाबंदी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:17 PM IST, Published Date : January 11, 2020/7:27 am IST

सरायपाली, छत्तीसगढ़। टिक-टॉक में वीडियो बनाने का क्रेज इन दिनों गजब का छाया हुआ है। लेकिन इसी टिक-टॉक की दिवानगी ने एक छात्र को स्कूल से बेदखल होना पड़ा। छात्र ने टीक टॉक पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें छात्र पत्थर लेकर स्कूल के सामने खड़ा दिख रहा है। गाने के बोल भी ऐसा है कि कोई भी स्कूल प्रबंधन छात्र पर पाबंदी लगाने से नहीं चूकेगा।

पढ़ें- टैंकर और बाइक में हुई जोरदार भिड़ंत, दो बच्चों समेत तीन की मौत

देखें वीडियो

 

पढ़ें- CAA नागरिकता लेने वाला नहीं, बल्कि देने वाला कानून- कैलाश चौधरी

दरअसल ये मामला कुटेला के निजी स्कूल आई.ई.एम.बी.एच.एस.स्कूल का है। वीडियो वायरल होने की जानकारी जैसी स्कूल के प्रिंसपल को मिली। उन्होंने छात्र और उसके पालक को स्कूल में बुलाकर और इस तहर का वीडियो नहीं बनाने की समझाईश दी। साथ ही छात्र को घर पर ही परीक्षा की तैयारी करने को कहा गया है। प्राचार्य के मुताबिक छात्र के इस तरह की हरकत से स्कूल का माहौल खराब होगा। इसलिए छात्र घर पर परीक्षा की तैयारी करे, और परीक्षा के समय पेपर देने ही स्कूल आए।

पढ़ें- मनखे मनखे एक समान की बात, संविधान का भी यही सार- भूपेश बघेल

वहीं इस संबंध में सरायपाली विकासण्ड शिक्षा अधिकारी आईपी कश्यप ने आईबीसी 24 को बताया कि स्कूल पर इस तरह वीडियो बनाया गलता है। उसके पालक से संपर्क कर उन्हें बताया की छात्र को परीक्षा में बैठाया जाएगा।

पढ़ें- CAA के खिलाफ और पक्ष में हो रहे प्रदर्शन और सभाओं पर रोक, कलेक्टर ने जारी किए आदेश

ईरान ने मार गिराया था यूक्रेन का विमान