ASI की बर्बरता और मारपीट का वीडियो वायरल, महिलाओं-बच्चों समेत किराना व्यापारी की पिटाई का आरोप | Video of ASI vandalism and assault viral, allegations of beating of grocery businessmen including women and children

ASI की बर्बरता और मारपीट का वीडियो वायरल, महिलाओं-बच्चों समेत किराना व्यापारी की पिटाई का आरोप

ASI की बर्बरता और मारपीट का वीडियो वायरल, महिलाओं-बच्चों समेत किराना व्यापारी की पिटाई का आरोप

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:45 PM IST
,
Published Date: April 16, 2020 2:12 am IST

दमोह। शहर में एक ASI की बर्बरता और मारपीट का वीडियो सोशली मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है, बताया जा रहा है कि एएसआई ने किराना सामान नही देने पर व्यापारी के घर में घुसकर उसके साथ जमकर मारपीट की है।

ये भी पढ़ें:आज शाम 5 बजे से रायपुर में 72 घंटों का कंप्लीट लॉकडाउन, किराना और सब्जी दुकानें भी रहेंगी बंद

इतना ही नही किराना व्यापारी ने ASI संजय सिंह पर महिलाओं बच्चों समेत उसे पीटने का आरोप लगाया है। आरोप यह भी है कि किराना व्यापारी से दुकान खोलने के एवज में ASI संजय सिंह ने 5 हजार रूपए मांगे थे। लॉकडाउन की आड़ में कमाई करने का यह मामला भी सामने आ रहा है, नोहटा थाना क्षेत्र के वनवार चौकी का यह मामला है।

ये भी पढ़ें: इंदौर जिले में 586 पहुंची कोरोना पॉजिटिव की संख्या, मध्यप्रदेश में …

फिलहाल देखना होगा कि एएसआई पर लगे आरोपों पर पुलिस विभाग क्या कार्रवाई करता है, और एएसआई पर लगे ये आरोप कितना सही हैं।

ये भी पढ़ें: जबलपुर में मिला एक और कोरोना संक्रमित मरीज, अब कुल 13 पॉजिटिव मरीजो…