jammu tavi river flood rescue : वीडियो, जम्मू के तवी नदी में वायुसेना के जवानों ने जानपर खेलकर बचाई दो ग्रामीणों की जिंदगी | Video: Air Force personnel saved lives of two villagers by playing their lives in Jammu's Tawi river

jammu tavi river flood rescue : वीडियो, जम्मू के तवी नदी में वायुसेना के जवानों ने जानपर खेलकर बचाई दो ग्रामीणों की जिंदगी

jammu tavi river flood rescue : वीडियो, जम्मू के तवी नदी में वायुसेना के जवानों ने जानपर खेलकर बचाई दो ग्रामीणों की जिंदगी

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:54 PM IST
,
Published Date: August 19, 2019 7:48 am IST

जम्मू। जम्मू के तवी नदी में आज उस वक्त लोगों की सांसे थम गई जब तवी नदी के बीच फंसे दो ग्रामीणों को बचाने के लिए जवानों ने अपनी जिंदगी दांव पर लगा दी। दर असल हुआ यूं कि नदी के बहाव के बीच फंसे दो लोगों को बचाने के लिए जब हेलीकाप्टर से जवान उतर रहे थे तभी अचानक सीढ़ी टूट गई और दो जवानों ने नदी में तैरकर अपनी जान बचाई।

read more : आंखफोड़वा कांड में इलाज के लिए 3 मरीजों को भेजा जाएगा चेन्नई, बड़ी …

इसके बाद दूसरे हेलीकाप्टर को बुलाया गया और फिर से ग्रामीणों के रेस्क्यू का प्रयास किया गया। फिर से दूसरे हेलीकाप्टर से रस्सी के सहारे जवान नीचे उतरे और ग्रामीणों को रस्सी के सहारे लिफ्ट करके नदी से बाहर लेकर आए। इस दौरान एक जवान नदी के बीच दीवार पर ही बैठा रह फिर से हेलीकाप्टर वापस आया और फिर जवान को लेकर गया।

 
Flowers