वाइस एडमिरल करमबीर सिंह नए नौसेना प्रमुख, बिमल वर्मा की याचिका खारिज | Vice Admiral Karmibir Singh rejected the new naval chief, Bimal Verma's plea

वाइस एडमिरल करमबीर सिंह नए नौसेना प्रमुख, बिमल वर्मा की याचिका खारिज

वाइस एडमिरल करमबीर सिंह नए नौसेना प्रमुख, बिमल वर्मा की याचिका खारिज

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:37 PM IST
,
Published Date: May 18, 2019 1:07 pm IST

नई दिल्ली। वाइस एडमिरल करमबीर सिंह को नया नौसेना प्रमुख बनाए जाने पर एडमिरल बिमल वर्मा की वैधानिक याचिका रक्षा मंत्रालय ने खारिज कर दी है। रक्षा मंत्रालय ने कहा कि महज वरिष्ठता के आधार ही प्रमुख नहीं बनाया जा सकता है।

ये भी पढ़ें: एक और मिसाइल का सफल परीक्षण, जानिए एक साथ कितने दुश्मनों को मार गिराएगी

रक्षा मंत्रालय का कहना है कि, पहले भी ऐसा हो चुका है। जहां जूनियर को सीनियर की जगह प्रमुख बन चुके हैं। वहीं कुछ लोगों का मानना है कि एडमिरल वर्मा को नेवी चीफ इसलिए नहीं बनाया गया है कि उन्हें ऑपरेशनल कमांड का अनुभव कम है।

ये भी पढ़ें: सावधान! इंटरनेट पर 140 रुपए में बिक रहा है आपका फोन नंबर और निजी जानकारी

वाइस एडमिरल वर्मा का मानना है कि उनकी वरिष्ठता को नजरअंदाज कर उनके जूनियर को नौसेना प्रमुख बनाने का ऐलान किया है। लिहाजा मौजूदा नौसेना प्रमुख एडिमरल सुनील लांबा 31 मई को रिटायर जाएंगे। जिसके बाद वाइस एडमिरल करमबीर सिंह नया पदभार सभालेगें।

 
Flowers