Watch Video: नशे में धुत वेटनरी डॉक्टर ने दिखाई दबंगई, सरेआम युवक को जड़ा तमाचा | veterinary doctor beaten young man

Watch Video: नशे में धुत वेटनरी डॉक्टर ने दिखाई दबंगई, सरेआम युवक को जड़ा तमाचा

Watch Video: नशे में धुत वेटनरी डॉक्टर ने दिखाई दबंगई, सरेआम युवक को जड़ा तमाचा

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:53 PM IST
,
Published Date: August 4, 2019 3:21 pm IST

कोण्डागांव: जिले के पशु चिकित्सा विभाग में पदस्थ डॉ. वारिश नंद रविवार को कोण्डागांव की चौपाटी मैदान में शराब पीकर हुड़दंग करते नजर आए। उन्होंने शराब के नशे में एक युवक को बेवजह पिटाई कर दिया। इतना ही नहीं उनके साथ मौजूद उनके दोस्तों ने भी युवक की पिटाई कर दी। इस बात की जब कोतवाली पुलिस से चर्चा की गई तो उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने का आश्वासन दिया है।

Read More: चित्रकोट जलप्रपात का भ्रमण करने पहुंचा स्पेन से आया दल, एशिया का नियाग्रा देखकर हुआ भाव-विभोर

कोण्डागांव में सड़क किनारे ठेला लगाकर व्यापार करने वाले चार्ट-पकौड़ा वालों को व्यवस्थित करते हुए चौपाटी मैदान में स्थान दिया गया। अब यहां नगर के लोग अपने परिवार के साथ पहुंचते हैं। लेकिन जिस प्रशासन ने इन्हें व्यवस्थित करते हुए चौपाटी में स्थान दिया, वहीं प्रशासन अब इन्हें सुरक्षा व्यवस्था देना भूल गई है। चौपाटी मैदान में पुलिस की पेट्रोलिंग-गस्त नहीं होने से आए दिन विवाद और विवाद बढ़कर झगड़ों का रूप लेते दिखाई देती हैं। आज IBC24 के कैमरे में पशु चिकित्सा विभाग में पदस्थ डॉ वारिश नंद शराब के नशे में हुड़दंग करते कैद हुए। इतना ही नहीं उन्होने अपने दोस्तों के साथ मिलकर नशे की हालत में एक युवक की पिटाई भी कर दी।

Read More: नहीं पहुंची महतारी एक्सप्रेस, दर्द से कराह रही गर्भवती को झिलगी के सहारे पहुंचाया अस्पताल

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/2mQ7WsRVT5A” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>

 

 
Flowers