किसानों के चक्काजाम से परेशान हुए वाहन चालक, गाड़ी निकालने के लिए लिया रेलवे पटरी का सहारा | Vehicle drivers troubled by wheel jam of farmers, resorted to railway tracks to take out vehicles

किसानों के चक्काजाम से परेशान हुए वाहन चालक, गाड़ी निकालने के लिए लिया रेलवे पटरी का सहारा

किसानों के चक्काजाम से परेशान हुए वाहन चालक, गाड़ी निकालने के लिए लिया रेलवे पटरी का सहारा

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:33 PM IST
,
Published Date: February 6, 2021 1:43 pm IST

ग्वालियरः मोदी सरकार के कृषि कानून के खिलाफ किसानों का आंदोलन लगातार 71वें दिन जारी है। वहीं, आज प्रदर्शनकारी किसानों ने देश के कई हिस्सों में चक्का जाम किया। देशव्यापी चक्का जाम का असर कई राज्यों में देखने को मिला। मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ सहित तमाम राज्यों में किसानों ने सड़कों पर प्रदर्शन किया। वहीं, चक्काजाम के दौरान ग्वालियर में एक अलग ही तरह का नजारा देखने को मिला।

Read More: बेटियों की शादी लिए सरकार देगी 25 हजार, 15 फरवरी तक करें आवेदन, विधवाएं भी दे सकती हैं आवेदन !

दरसअल किसानों चक्काजाम के चलते सड़कें बंद थी, जिसके चलते कुछ लोग रेलवे ट्रैक पर गाड़ी चलाते नजर आए। बताया जा रहा है कि रायरू बाईपास के नजदीक छोटी रेल लाइन की पटरी पर लोग वाहन और ट्रैक्टर चलाते दिखाई दिए। चक्काजाम से परेशान वाहन चालकों अपने वाहन निकालने के लिए रेल की पटरी का सहारा लिया।

Read More: राजधानी रायपुर में सारागांव चौक पर किसानों ने किया चक्का जाम, संतोषी नगर के पास कांग्रेस ने भी किया प्रदर्शन

 
Flowers